28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश भर के 91 नये एफ.एम. रेडियो स्टेशन करेंगे देश को समर्पित इनमें राजस्थान के भी 13 नये स्टेशन जिसमें प्रतापगढ़ भी शामिल है

जोधपुर। जन-जन तक रेडियो प्रसारण की सुविधा पहुँचाने के उद्देश्य से प्रसार भारती के 91 नये एफ.एम. रेडियो स्टेशन आगामी 28 अप्रैल से शुरू होंगे ।
आकाशवाणी जोधपुर के क्लस्टर हैंड उपमहानिदेशक के.के. माथुर ने बताया कि 28 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 91 नये एफ.एम. रेडियो स्टेशन देश को समर्पित करेंगे । उन्होंने बताया कि इनमें राजस्थान के भी 13 नये स्टेशन शामिल है । के. के. माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर क्लस्टर में फलौदी, पाली, जालौर, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ पाँच एफ.एम. के रेडियो स्टेशन एफ.एम. फ्रिक्वेंसी 100.1 मेगाहर्टज पर आम श्रोताओं के लिये उपलब्ध होंगे, जिन पर सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के विविध कार्यक्रमों का प्रसारण उच्च गुणवत्ता की प्रसारण तकनीक से किया जाएगा। इससे आकाशवाणी के प्रसारण से ज्यादा श्रोताओं का जुडाव संभव हो पाएगा।