28 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा की तस्करी में संलिप्त 02 आरोपियों गिरफ्तार

प्रतापगढ़। दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 28 किलोग्राम डोडाचुरा तस्करी में संलिप्त दो डोडाचुरा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । घटना का विवरण : 500 D 46.76 KB / S दिनांक 24.09.2022 को पुलिस थाना छोटीसादडी द्वारा दौराने नाकाबन्दी बरखेडा सरहद से अभियुक्त अनिल पिता हनुमान विश्नोई निवासी विधानगर कॉलोनी जोधुपर के कब्जे से 28 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 313 / 2022 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया था । प्रकरण में दिनांक 26.09.2022 को दौराने अनुसंधान डोडाचुरा • तस्करी में संलिप्त अभियुक्त हेमन्तसिह पिता उदयसिंह राजपुत निवासी गोमाना व विकास पिता भंवरलाल विश्नोई निवासी भगतासनी थाना लुणी जोधुपर को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं । गिरफ्तार अभियुक्त 1 हेमन्तसिह पिता उदयसिंह राजपुत निवासी गोमाना पुलिस थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ 2 विकास पिता भंवरलाल विश्नोई निवासी भगतासनी थाना लुणी जिला जोधुपर।
पुलिस टीम में दीपक कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी गोपालसिंह, जयसिह, महेन्द्रराम, नेमीचंद, सुरेशचंद, बिशनसिंह पुलिस थाना छोटीसादडी ।