29 अगस्त को होने वाले नव मतदाता संगम को लेकर नवमतदाताओ को निमंत्रण पत्र बांटे।

Chautha samay @Bhesrodgad news
भेसरोडगढ।इंदिरा गांधी स्टेडियम चित्तौड़गढ़ में 29 अगस्त को होने वाले विशाल नव मतदाता समागम को लेकर आज भेसरोडगढ मंडल के सभी शक्ति केंद्र एवं सभी बूथों पर जाकर नवमतदाताओ को आमंत्रण पत्र वितरित किए…
कार्यक्रम के मंडल संयोजक बंटी मेवाड़ा ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मिठू लाल जाट के आह्वान पर चितौड़गढ़ में हजारों की संख्या में ऐतिहासिक नवमतदाता संगम आयोजित किया जा रहा है उसी कार्यक्रम को लेकर आज तंबोलिया, बोराव,गोपालपुरा,धांगनमऊ,श्रीपुरा, भेसरोड़गढ,बाडोलिया,जावरा व मंडल के विभिन्न गांवों में जाकर नवमतदाताओं को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निवेदन किया।।
मंडल संयोजक बंटी मेवाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर शिव भक्त कैलाश खैर भी प्रस्तुति देंगे।।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील जैन,मंडल संयोजक बंटी मेवाड़ा,मंडल महामंत्री उमेश श्रोत्रिय,शांतिलाल लबाना,मनीष गांधी,सुरेश लबाना,रवि प्रताप सिंह,दिलीप वैष्णव,रामकुमार मीना,भगवान सिंह,शीला शर्मा,सोना गोस्वामी,बाबूलाल मेहर,दौलत पूरी,अशोक आमेटा,कैलाश सुथार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।