29 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन 13 मई को धरियावद की ग्राम पंचायत जवाहर नगर में आयोजित होगा

29 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन 13 मई को धरियावद की ग्राम पंचायत जवाहर नगर में आयोजित होगा
धरियावद में आदिवासी एकता परिषद द्वारा 29 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन 13 मई से 15 मई तक धरियावद की ग्राम पंचायत जवाहर नगर में आयोजित होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मीणा समाज द्वारा सामुदायिक भवन में तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। महासम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपने-अपने कार्यों का विभाजन करते हुए भोजन,पानी, टेंट,यातायात,बिजली,सांस्कृतिक व साहित्यिक की स्टाल,प्रदर्शनी सहित व्यवस्थाओं पर दायित्व एवं जिम्मेदारियां सौंपते हुए चर्चाओं का दौर जारी है। वही कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मोगजी भाई भगोरा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। साथ ही कार्य स्थल का अवलोकन कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। प्रतापगढ़ जिले का प्रथम विशाल सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के युवाओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। तथा युवा जोर शोर से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों सहित देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में आदिवासी युवाओं एवं विद्यार्थियों व महिलाओं की समस्याओं समाधान,उनके स्वावलंबन, आर्थिक,व्यवहार एवं प्रकृति संतुलन,आदिवासी शिक्षा एवं स्वास्थ्य,आदिवासी एकता परिषद का घोषणा पत्र,आचार संहिता सहित आदिवासी संस्कृति एवं आदिवासी विचारधाराओ का समागम इस कार्यक्रम में देखने का अवसर मिलेगा।