प्रतापगढ़

3 वर्ष की उपलब्धियों ने 30 साल को पछाड़ा इसीलिए विपक्षियों में बोखलाहट:- विधायक रामलाल मीणा

3 वर्ष की उपलब्धियों ने 30 साल को पछाड़ा इसीलिए विपक्षियों में बोखलाहट:- विधायक रामलाल मीणा

राजस्थान सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भर में जश्न का माहौल विपरीत परिस्थितियों में राजस्थान सरकार ने 3 साल में कई बड़ी बड़ी उपलब्धिया हासिल की है जिसकी वजह से प्रदेश की जनता में हर्ष है वहीं दूसरी ओर जो प्रतापगढ़ सबसे पिछड़ा जिला कहलाता था युवा और जुझारू विधायक राम लाल मीणा के अथक प्रयासों से 3 वर्षों में एक से बढ़कर एक बड़े कामों को अंजाम देकर नम्बर वन बनने की ओर अग्रसर हैं । वर्षों की चली आ रही मांग कन्या महाविद्यालय विधायक रामलाल मीणा ने पहले ही वर्ष में स्वीकृत करा दिया, मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि आवंटन,किसानों को दिन में लाइट, तेजी से हो रहा सड़कों का विस्तार,हर घर जल पहुंचाने के लिए बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी, वेक्सिनेशन में प्रतापगढ़ नंबर वन,चिकित्सालय में आवश्यकता सुविधाओं की उपलब्धता, सम्पूर्ण जिले बेहतर चिकित्सा सुविधा, अपराधियों पर लगाम,जिले में 70 नवीन ग्राम पंचायतों सहित तीन पंचायत समितियां दो तहसील सहित सैकड़ों कार्य महज 3 वर्षों में पूरे हुए । किसी भी अन्य जिले से सर्वाधिक विकास कार्य प्रतापगढ़ में हुए । विधायक रामलाल मीणा द्वारा किए जा रहे हैं प्रतापगढ़ के विकास कार्य से गदगद हुए प्रभारी मंत्री मुरारी लाल मीणा । प्रभारी मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जहां के लोग सर्वाधिक प्रसन्न रहते हैं उस जिले का प्रभारी होना मेरे लिए गर्व की बात है मंत्री ने कहा कि युवा विधायक रामलाल मीणा को जीता कर प्रतापगढ़ वासियों ने जो निर्णय लिया वह सार्थक हो गया है । नित्य जिला विकास के नए आयामों को छुए इसके लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि 3 वर्षों की उपलब्धियों ने 30 वर्षों को पछाड़ा है इसीलिए विपक्षियों में बौखलाहट है । विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि जो धरना कर रहे हैं उन्हें यही नहीं पता कि वह किस लिए धरना दे रहे हैं जाकर एक बार किसानों से आमजन से पूछे किसके राज्य में खुश हैं तो स्वयं पता चल जायेगा । विकास को पचा नहीं पा रहे हैं इसी बात की बौखलाहट है । जिस बिजली के बिल बढ़ने का विरोध कर रहे उनको पता नही की राजस्थान सरकार ने 12000 रुपये प्रति वर्ष छूट देकर किसानों के न्यारे वारे कर दिए । इस अवसर पर प्रभारी सचिव जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ आमजन ने कार्यक्रम में भाग लिया ।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button