30 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा के साथ 02 अभियुक्त मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2023 के क्रियान्वयन के क्रम अमित कुमार जिला पुलिस अक्षिक प्रतापगढ़ के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों को तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 30 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के मामले में 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौराने गस्त सरहद मलावद मे मलाब्दा गांव की तरफ से मोटरसाईकल पर सवार अभियुक्त धनरज पिता ख्यालीलाल उम्र 32 साल निवासी मलावदा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ व जमनालाल पिता बगदीराम उम्र 40 साल निवासी भलावदा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से दो कटटो में भरा 30 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोटर साईकल को जब्त किया गया। थाना छोटीसादड़ी पर प्रकरण संख्या 222 / 2023 द्वारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में जप्त डोडाचुर के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
01 धनराज पिता ख्यालीलाल गायरी उम्र 32 साल निवासी मलावदा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ 02 जमनालाल पिता बगदीराम मीणा उम्र 40 साल निवासी मलावदा थान छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़।