3000 हजार रुपये का ईनामी डकेती में वाछित आरोपी किशन मीणा गिरफ्तार

3000 हजार रुपये का ईनामी डकेती में वाछित आरोपी किशन मीणा गिरफ्तार
( पुलिस थाना सालमगढ़ की कार्यवाही ) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहान के निर्देशानुसार व चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पिपलखुंट के मार्गदर्शन में रोहित कुमार पु . नि . थानाधिकारी पुलिस थाना सालमगढ़ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।
दिनांक 22.10.2021 का प्रार्थीया सोवनी बाई पत्नी कलाश मीणा उम्र 30 साल निवासी चिकली पुलिस थाना सालमगढ़ ने एक उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश की कि रात 02 बजे में घर में अकली सोई हुयी थी कि अचानक 6 लोग मेरे घर में घुस गये तथा मेरे घर में चोरी करना शुरू कर दी इन लोगों ने मेरे घर मे रखी 300 ग्राम चादी की हाकली तथा 10500 रूपये नकद , दो मोबाईल कि – पैड वाले आदि लुट लिये । रिपोर्ट पर दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । प्रकरण 457.395 206 / 2021 टीम द्वारा कार्यवाही : 2 थाना सालमगढ़ की विशेष पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में विशेष गहन अनुसन्धान किया गया । सदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखी जाकर पुछताछ की गई।
मुलजिम किशन पिता शान्तिलाल मीणा उम्र 31 साल निवासी भण्डारिया थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ को रायपुर जंगल के जंगलो से गिरफतार किया मुलजिम से प्रकरण में अनुसन्धान जारी है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : 01 किशन पिता शान्तिलाल मीणा उम्र 31 साल निवासी भण्डारिया थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ ।
विशेष विवरण : मुलजिम किशन मीणा शातिर किस्म का चोर होकर थाना हाजा के दो लुट के प्रकरणो में वाछित होकर जिले के अन्य थानो एंव मध्यप्रदेश के कई थानों में वाछित है । मुलजिम किशन मीणा से अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी सम्भावना है । मुलजिम किशन मीणा के पूर्व में भी लुट , डकैती एव चोरी के राजस्थान व मध्यप्रदेश के थानों में कुल 10 प्रकरण दर्ज है ।
टीम के सदस्य : 1. रोहित कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना सालमगढ़ । नारायण लाल सउनि पुलिस थाना सालमगढ़ । करणसिंह हैड कानि 333 पुलिस थाना सालमगढ़ लोकेन्द्र सिंह हेड कानि 549 पुलिस थाना सालमगढ़ । 3 . मालुराम हैड कानि 513 पुलिस थाना सालमगढ़ । देवीलाल हैड कानि 234 पुलिस थाना सालमगढ़ । 6 . 7. अर्जुन सिह कानि 67 पुलिस थाना सालमगढ 8 . बाबरूलाल कानि 613 पुलिस थाना सालमगढ 9 . रुपलाल कानि नम्बर 07 पुलिस थाना सालमगढ़ । 10 . हेमन्त सिह कानि 404 पुलिस थाना सालमगढ़ । 11 . रमेश चन्द्र कानि न 328 साईबर सेल जिला प्रतापगढ ( 53 )