36 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में लक्ष्मणलाल उप निरीक्षक ईन्चार्ज थाना धोलापानी के नेतृत्व में 36 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
थानाधिकारी ने बताया कि
दिनांक 15.08.2023 को मय जाप्ता के कल्याणपुरा तिराहा पहुंच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई इस दौरान एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति सवार हो आते नजर आये जो नजदीक आने पर अचानक सामने जाप्ता पुलिस को बावर्दी देख कर मोटर साईकिल को पुनः मोडने का प्रयास करने लगे । जिस पर जाप्ते द्वारा घेरा देकर पकड़ा गया। मोटर साईकिल सूपर स्पलैण्डर रजि. नम्बर आर जे 35 एसएच 9182 बरंग काली पर बैठे दोनों व्यक्तियों के बीच सीट पर एक काले रंग का कटटा व एक केसरिया रंग के कपड़े का बड़ा झोला रखा मिला। मोटर साईकिल पर सवार दोनों ही व्यक्तियों का नाम पता व जाप्ते को देख कर भागने का प्रयास करने का कारण पूछा तो सन्तोषप्रद जवाब नही दिया गया। उनके कब्जेशुदा एक काले रंग का कटटा व एक केसरिया रंग के कपड़े का बड़ा झोले में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण आशंका होने से मौके पर उनसे उनका नाम पता पूछा। जिस पर मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम कमलेश पिता खेमराज मीणा उम्र 26 साल निवासी भोपतपुरा थाना जीरन जिला नीमच म० प्र० का होना बताया व मोटर साईकिल पर पीछे सवार व्यक्ति ने अपना नाम नानालाल पिता रतनलाल मीणा उम्र 45 साल निवासी भोपतपुरा थाना जीरन जिला नीमच म० प्रo का होना बताया। तत्पश्चात उनके कब्जेशुदा काले रंग का कटटे व केसरिया रंग के कपड़े के बड़े झोले में क्या भरा है पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। अवैध वस्तु होने की पूरी सम्भावना होने से मोटर साईकिल से नीचे उतार कर खोल कर देखे तो उनमें अफीम का अधकुचला डोडाचूरा भरा होना पाया गया। जिसका तोल किया तो कुल वजन 36 किलो 600 ग्राम होना पाया। कमलेश मीणा व नानूराम मीणा के कब्जे से बरामदा अवैध डोडाचूरा परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर साईकिल सूपर स्पलैण्डर रजि० नम्बर आर जे 35 एसएच 9182 को जब्त किया गया। थाने पर प्रकरण संख्या 76/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान दीपक कुमार उप-निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धमोतर के जिम्मे किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिम 1. कमलेश पिता खेमराज मीणा उम्र 25 साल निवासी भोपतपुरा थाना जीरन जिला नीमच 2. नानालाल पिता रतनलाल मीणा उम्र 45 साल निवासी भोपतपुरा थाना जीरन जिला नीमच।