368.70 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा तस्करी में एक साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में 01 साल से फरार चल रहे 01 अभियुक्त को जिला जैल बाडमेर से प्रोटेक्शन वारण्ट से गिरफ्तार किया गया। छोटी सादड़ी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दिनांक 21.12.2021 को पुलिस थाना छोटीसादड़ी द्वारा दौराने गश्त के दुधीतलाई सरहद से एक स्कॉर्पियों गाड़ी से 366.70 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा जब्त कर अभियुक्त दिनेष कुमार उर्फ दुर्गाराम पिता उमाराम जाट निवासी पारासर का तला बायतु नीमजी थाना बायतु जिला बाडमेर व मैप पिता खरताराम जाति जाट निवासी राजमथाई थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया था पर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 408 / 2021 धारा 8/15.29 एनडीपीएस के तहत दर्ज कर अनुसंधान दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा किया जा रहा है। उक्त डोडाचूरा तस्करी में डोडाचुरा उपलब्ध कराने चले अभियुक्त गोपाल पिता तुलसीराम धाकड निवासी दुधी तलाई पुलिस थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान के न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। में डोडाचुरा मंगवाने वाला व खरीददार अभियुक्त तिलारान उर्फ तिलोक राम पिता मानाराम जाट निवासी लिलाला – पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर जो करीब 01 साल से फरार चल रहा था जिसको जिला जैल बाडमेर से प्रोडेक्शन वारण्ट से गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया । बाद अनुसंधान के न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रस्कण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी: 1 तिलाराम उर्फ तिलोक राम पिता मानाराम जाट निवासी लिलाला पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर।