383 किलोग्राम डोडाचुरा परिवहन के मामले मे सालभर से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

383 किलोग्राम डोडाचुरा परिवहन के मामले मे सालभर से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस थाना हथुनिया जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन द्वारा चलाये जा रहे और तफ्तीश प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफतारी के अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत प्रतापगढ़ के सुपरविजन में थानाधिकारी हथुनिया मधु कंवर उनि मय पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा के प्रकरण संख्या 29 / 2021 धारा 8 / 15 , 29 एनडीपीएस एक्ट में धारा 173 ( 8 ) जाफो में वांछित अभियुक्त निरंजन कुमार पिता गोपाललाल कुमावत उम्र 32 साल निवासी कुलथाना को थाना हाजा की टीम द्वारा दिनाक 12.01.2022 को डिटेन कर लाये जिसे बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया ।
दिनांक 01.03.2021 को थाना हथुनिया पर पुलिस जाब्ता द्वारा अभियुक्त तुलसीराम पिता बालुराम बलाई उम्र 28 साल निवासी कुलथाना थाना हथुनिया व मौके से फरार राकेश पिता किशनलाल प्रजापत निवासी कुलथाना के कब्जेशुदा पीकप आरजे 35 जी.ए. 1121 के केबिन ( डाले ) मे भरे 24 प्लास्टिक के कटटो मे 383 किलो ग्राम डोडाचुरा जब्त किया जाकर मौके पर एस्कोर्टकर्ता निर्भयराम पिता रामनारायण कुमावत निवासी कुलथाना थाना हथुनिया को गिरफतार कर मो . सा . सुपर स्पलेण्डर नम्बर आरजे 35 एस.जे 2209 जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया ।
पुलिस कार्यवाही : – प्रकरण मे दौराने अनुसंधान मौके से गिरफतार अभियुक्त निर्भयराम व तुलछीराम से अनुसंधान किया गया । दौराने अनुसधान मौके से फरार अभियुक्त राकेश द्वारा अवैध डोडाचुरा परिवहन करना तथा आरोपी कंवरलाल कुमावत द्वारा प्रकरण मे जब्तशुदा डोडाचुरा भरवाने में सहयोग करना पाया गया । उक्त दोनो आरोपी घटना के बाद से सकुनत से फरार हो प्रकरण में वांछित चल रहे थे । मौके से गिरफतार हर दोनो अभियुक्त निर्भयराम व तुलछीराम के खिलाफ नतीजा न्यायालय में पेश किया जाकर प्रकरण हर दोनो वांछित अभियुक्त की तलास धारा 173 ( 8 ) जाफो मे जारी थी ।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार दिनाक 04.01.2022 को थाना हाजा से विशेष टीम का गठन कर तलाश अभियुक्त हेतु रवाना किया गया । टीम द्वारा दौराने तलाश सायबर सैल प्रतापगढ़ के सहयोग से प्रकरण में वांछित दोनो आरोपी राकेश पिता किशनलाल प्रजापत उम्र 32 साल निवासी कुलथाना थाना हथुनिया व अभियुक्त कंवरलाल पिता पुनमचन्द कुमावत उम्र 42 साल निवासी कुलथाना थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ को उसकी रिश्तेदारी ( मध्यप्रदेश राज्य ) से डिटेन कर लाकर पेश किया । उक्त दोनो आरोपियों ने प्रकरण में डोडाचुरा भरवाने में निरजन पिता गोपाल कुमावत निवासी कुलथाना का साथ मे होना बताया । निरंजन को डिटेन कर पुछताछ करने पर आरोपी निरंजन के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया जाने निरंजन को बाद अनुसंधान गिरफतार कर दिनाक 13.01.2022 को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : निरंजन कुमार पिता गोपाललाल कुमावत उम्र 32 साल निवासी कुलथाना पुलिस थाना हथुनिया |
गठित पुलिस टीम : 1. मधु कंवर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया 2. श्रवण कुमार हैड कानि , 509 थाना हथुनिया 3. पंकज कुमार हैड कानि . 565 थाना हथुनिया 4. कृष्णलाल हैड कानि . 152 थाना हथुनिया 5. महेन्द्र कानि 27 थाना हथुनिया 6. हेमेन्द्रसिह कानि . थाना हथुनिया 7. जोगाराम कानि 124 थाना हथुनिया 8. गणपतलाल चालक कानि . थाना हथुनिया 9. मुकेश कुमार कानि , 542 थाना हथुनिया 10. रमेश कानि सायबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ ।