385 ग्राम अवैध अफीम तस्करी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जप्त

प्रतापगढ़।सुहागपुरा थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि पुलिस थाना टीम द्वारा अवैध अफीम 385 ग्राम को परिवहन करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया। थानाधिकारी थाना सुहागपुरा मय जाप्ता के सुहागपुरा में गोतमेश्वर रोड खान मंगरी पर नाकाबन्दी कर रहे थे कि इस दौरान नाकाबन्दी गौतमेश्वर अरनोद की तरफ से एक मोटरसाईकिल जिस पर दो व्यक्ति बैठे हो तेजगति से आती हुई नजर आई जिनको रुकवाकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश पिता रामचन्द्र थारी उम्र 45 साल निवासी डोर पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ का होना बताया। मोटरसाईकिल पर पिछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अरविन्द पिता मांगीलाल थोरी उम्र 32 साल निवासी डोर पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ होना बताया। जिस पर उक्त दोनो व्यक्तियो एंव मोटरसाईकिल की तलाशी ली गई तो मोटरसाईकिल के टुल बाक्स से एक प्लास्टिक की थैली में 385 ग्राम अवैध अफीम जप्त की एवं दोनो मुलजिमों को धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध करना पाया जाने से गिरफ्तारी के कारणो से अवगत करा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण संख्या 66/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर मुलजिमान से जब्तशुदा अवैध अफीम कहां से लाया ओर कहां पर डिलेवर करने ले जा रहा थे. इस संबंध में अनुसन्धान जारी है।