40 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार जब्त

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ भगवानलाल की टीम द्वारा रात्रि को वरमंडल हवाई पटटी से पुखराज पिता दिलीप जैन उम्र 35 साल निवासी पिपलखुटा थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर के कब्जे से अवैध अफीम डोडाचुरा 40 किलोग्राम एवं अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त अर्टिगा कार नम्बर एमपी 09 जेडएफ 0205 को जब्त किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 372/ 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।
प्लेट पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपुत करणी सेना लिखा हुआ था।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 28.08.2023 को पुलिस थाना प्रतापगढ़ द्वारा चैनियाखेडी वरमण्डल हवाई पट्टी जाने वाले रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान नाकाबंदी वरमण्डल हवाई पट्टी की तरफ से एक कार मारूती अर्टिगा नम्बर एमपी 09 जेडएफ 0205 आती हुयी दिखाई दी। जिसके आगे की तरफ लाल रंग की प्लेट लगी हुई होकर प्लेट पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपुत करणी सेना लिखा हुआ था। उक्त अर्टीका कार को पुलिस जाब्ता ने हाथ का इशारा कर रूकवाने का प्रयास किया तो कार चालक कार को वापस मुंडाने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर कार को रोका गया और चालक से कार को वापस ले जाने का कारण पुछने पर वह घबरा गया और सही जवाब नही दे पाया। जिस पर कार चालक और कार की तलाशी ली गई। तलाशी में कार में 02 काले कट्टे रखे हुये थे। जिनकी तलाशी ली गई तो कट्टो में डोडाचुरा भरा हुआ मिला। उक्त डोडाचुरा के बारे में कार चालक से पूछताछ की गई तो कार चालक ने कुछ नहीं बताया। जिस पर उक्त डोडाचुरा को अवैध मानते हुए उन कट्टों का वजन किया गया तो उनका वजन 40 किलोग्राम हुआ। जिस पर कार से 02 कटटे अवैध अफीम डोडाचूरा 40 किलोग्राम व घटना में प्रयुक्त अर्टीका कार को जब्त किया गया कार चालक अभियुक्त पुखराज पिता दिलीप जैन उम्र 35 साल निवासी पिपलखुटा थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर मप्र० को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ़ पर लाया गया और प्रकरण संख्या 372 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त: पुखराज पिता दिलीप जैन उम्र 35 साल निवासी पिपलखुटा थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर मप्र।
नोट:- प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए पिछले 10 दिनों में थाना प्रतापगढ़, छोटीसादडी, रठांजना, धोलापानी, घंटाली में कुल 07 प्रकरण दर्ज कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल 18 क्विंटल 42 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त किया गया तथा अवैध डोडाचुरा के परिवहन में उपयोग में लिये जाने वाले 02 मोटरसायकिल, 02 पिकअप, 02 कार को जब्ज किया गया।