40 ग्राम एमडीएम परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अनिल बेनिवाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत भागचंद्र मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं मुकेश कुमार सोनी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी अरनोद हनुवन्त सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में माणजी खेड़ा तिराहा पर सध्याकालीन गस्त में अभियुक्त रोशन पिता जाकिर हुसैन मकरानी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी निपानीया पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम (एमपी) के कब्जे से 40 ग्राम एमडीएमए (मिथाईलीन डाईआक्सी मैथेमफेटामाईन) जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रकरण संख्या 351/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुस्वान रविन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा किया जा रहा है।
थाना अरनोद से हनुवन्त सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना अरनोद मय जाप्ता के सध्याकालीन गस्त भाणजी खेडा तिराहे पर पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाणजी खेडा तिराहे से रवाना होकर भाणजी खेडा की तरफ जाने लगा। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के उक्त व्यक्ति को पिछा कर उक्त व्यक्ति को रोककर पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रोशन पिता जाकिर हुसैन मकरानी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी निपानीया पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम (एमपी) का होना बताया। जिसकी विधीवत तलाशी ली गई तो अभियुक्त रोशन पिता जाकिर हुसैन मकरानी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी निपानीया पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम (एमपी) के पहने लोअर के जेब दायी जेब से 40 ग्राम एमडीएमए (मिथाइलीनडाईआक्सी मैथेमफेटामाईन) मिली जिसको जप्त किया एवं अभियुक्त को गिरफतार किया गया। थाना अरनोद पर प्रकरण संख्या 361 / 2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 01रोशन पिता जाकिर हुसैन मकरानी मुसलमान उम्र 21 साल निवासी निपानीया पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम (एमपी)