नीमच

40 फीट गहरे कुंए से 6 फीट के मगर का सफल रेस्क्यू।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली:- शनिवार शाम ग्राम थड़ोद में 40 फीट गहरे कुंए में 6 फीट के मगर मच्छ होने की जानकारी ग्रामीणों को लगी जिस पर श्री गोपालजी धाकड़ मंडल अध्यक्ष द्वारा वन विभाग के कर्मचारी को सूचना दी गई सूचना पाकर रेस्क्यू टीम दलबल सहित तुरंत मौके पर पहुंची एवं रतंगगढ़ रेंजर पी एल गहलोत और सिंगोली डिप्टी रेंजर बापुलाल डायना के निर्देशानुसार वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी और सदा शिव धाकड़ सुरक्षा कर्मी रमेश घींसालाल और ग्रामीण जनों के सहयोग से कड़ी मेहनत कर 2 घंटे के लगातार रेस्क्यू के बाद शाम को 7 बजे रेस्क्यू पूरा हुवा व मगर मच्छ को सकुशल क्षबाहर निकाला गया व वनकर्मियो द्वारा सुरक्षित स्थान पर मगर को छोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button