41 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा चुरा जप्त कर एक मोटर साईकिल जप्त की गई

प्रतापगढ़। थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार मय जाप्ता द्वारा जीप में सात सज्जा फण्टा पर नाकाबन्दी के दौरान गौतमेश्वर रोड की तरफ से एक मोटर साईकिल आते हुए दिखाई दी । मोटरसाईकिल चालक जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर नाकाबंदी स्थल से तकरीबन 40-50 मीटर पहले ही अपनी मोटरसाईकिल को वापस मोड कर भागने कि कोशिश करने लगा। जिस पर शक होने से थानाधिकारी ने मय जाप्ता ने मोटरसाईकिल को लेकर भागने वाले व्यक्ति का दौडकर पीछा किया तो मोटरसाईकिल चालक व पीछे स्टेन्ड पर बैठे व्यक्ति हडबडाहट मे मोटरसाईकिल से गिर गये। व दोनो व्यक्ति मोटरसाईकिल छोड़कर पास ही जंगल की तरफ भाग गये । अवैध डोडा चुरा मय मोटर साईकिल को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया । तस्करी का तरीका – तस्करो द्वारा आये दिन पुलिस से बचने के लिए नये नये तरीके अपनाये जाकर तस्करी की वारदात की जा रही है मामले में तस्करों द्वारा पुलिस से बचने के लिए कपडे / बर्तन बेचने के लिए फेरी वाले बनकर मोटर साईकिल के पिछे स्टेण्ड लगा कर अन्दर अवैध डोडा चुरा भरकर उपर कपड़ों से ढक कर डोडा चुरा परिवहन किया जा रहा था । प्रतापगढ़ पुलिस की सजगता से अवैध डोडा चुरा को जप्त कर कार्यवाही गई ।
उक्त कारवाई में गठित पुलिस टीम में इन्द्रजीत परमार, गणपतलाल, मनोहरसिंह, रामलाल, उकारलाल, भेरूलाल, सोहनलाल, अशोक, राजपालसिह थाना सुहागपुरा I