पंचायत समयनीमच
कलेक्टर द्वारा लाडली बहना पंजीयन केंद्र का निरीक्षण

20 अप्रैल 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को ग्राम थडौद में लाडली बहना पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण कर महिलाओं के ऑनलाईन पंजीयन कार्य का जायजा लिया और लाडली बहना सोनिया बाई का आवेदन ऑनलाईन अपने समक्ष पंजीकृत करवाया । कलेक्टर ने ग्राम में पात्र महिलाओं की संख्या और अब तक पंजीकृत महिलाओं की संख्या की जानकारी ली तथा शेष रही सभी महिलाओं को घर-घर जाकर प्रेरित कर पंजीयन केन्द्र पर लाकर उनका ऑनलाईन पंजीयन करवाने के निर्देश पंचायत सचिव और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को दिये ।