42 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा सहित डोडाचूरा तस्करी का एक आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त एव निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रकाशचन्द्र थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 42 किलोग्राम डोडाचुरा को जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना पारसौला की टीम को नाकाबन्दी के दौरान मुगाणा की तरफ से एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट वीडीआई कार आती हुई दिखाई दी जो कि जाप्ता जीप को देखकर उक्त चालक ने गाडी को वापस घुमाने का प्रयास किया। जिस पर थानाधिकारी ने मय जाप्ता के घेरा देकर जीप को आड़े कर उक्त स्वीफ्ट वीडीआई को रोक दी। जिस मे से दो व्यक्ति उत्तर कर भागने लगे जिसमें से एक को वाहन से निकलते ही पकड़ लिया दुसरा कार चालक खेतो के रास्ते जंगल में भाग गया। पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अशोक पिता राम जाति विश्नोई उम्र 33 साल निवासी फिंच थाना लुणी जिला जोधपुर का होना बताया। फरार कार चालक व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अशोक ने उसका नाम दिनेश पिता भोमाराम जाति विश्नोई निवासी गोलिया मगरा थाना लुणी जिला जोधपुर का होना बताया जिसकी आस पास तलाश की गई लेकिन जंगल होने से कोई पता नहीं चल सका। गाड़ी की तलाशी ली गई तो काले कट्टो मे डोडा चुरा भरा हुआ था। डोडाचुरा का तोल किया गया तो लगभग 42 किलो पाया गया। पुलिस टीम द्वारा डोडाचुरा मय स्वीफ्ट कार को जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थाना पारसोला पर प्र स 225 / 2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान छबीलाल थानाधिकारी थाना देवगढ के द्वारा किया जा रहा है। अग्रीम अनुसंधान जारी।