435 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा ज़ब्त जप्त शुदाअवैध डोडाचुरा की अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 5 लाख रूपये

प्रतापगढ़। राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2023 के क्रियान्वयन के क्रम में अमित कुमार जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिसटीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 435 किलोग्राम डोडाचुरा व एक पिकअपको जब्त किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि
दिनांक 25.08.2023 को थाने से पुलिस जाप्ता के द्वारा थाना सर्किल गोमाना में दौराने गश्त अम्बावली मोड से आने वाले रास्ते की तरफ से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी जिसमें एक व्यक्ति बैठा नजर आया जिसने पुलिस जाप्ते को देखकर पिकअप को धामनिया रोड की तरफ घुमाई जिससे पिकअप अनियत्रित होकर पलटी खा गई। पुलिस जाप्ता तुरंत पिकअप के पास पहुचा। इससे पहले पिकअप चालक पिकअप से निकलकर धामनिया की तरफ भागा। जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा किया गया परन्तु पिकअप चालक भागने में सफल रहा। पलटी हुई पिकअप की
तलाशी ली गई तो पिकअप के अंदर 27 काले कट्टों में 435 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा मिला जिसे जप्त किया गया। पिकअप चालक की आसपास के इलाके में तलाश की गई मगर कोई पता नहीं चला। प्रकरण संख्या 223 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना छोटी सादड़ी के द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।