नीमच

45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा सहित एक तस्कर गिरफ्तार ।

Chautha samay@singoli news

सिंगोली। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 45 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 28.09.2022 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम के द्वारा सिंगोली जराड आम रोड वाटर प्लांट माधव विलास सिंगोली पर वाहन चेकिंग के दौरान पटियाल तरफ से एक पिकअप एमपी 44 जीए 0429 तेजगति से आती दिखी, जिसे नाकांबदी में लगे फोर्स की मदद से रोका व उससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम हेमराज पिता कन्हैयालाल धाकड़ उम्र 50 साल निवासी पटियाल का होना बताया व पिकअप की तलाशी लेते पिकअप के अंदर तीन प्लास्टिक के काले कट्टो में अवैध मादक पदार्थ कुल वजनी 45 किलोग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। जिसको एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुऐ मय आरोपी के डोडाचूरा को जप्त किया गया। बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 151/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी से डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ जारी है। जप्त मश्रुका- – 45 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 90,000 – एक बोलेरो पिकअप एमपी 44 सीए 0429 के कीमती 4,00,000 नाम आरोपी- हेमराज पिता कन्हैयालाल धाकड उम्र 50 साल निवासी पटियाल थाना सिंगोली सराहनीय कार्य- उक्त कार्य में निरीक्षक आरसी दांगी, उनि एसएस चुण्डावत, प्रआर 315 मनोज ओझा, आर 115 मदन शर्मा, आर 523 देवीराम गुर्जर, आर 426 चेतन्य सिंह, आर 146 रामपंगत सिंह, आर 436 भानुप्रताप भाटी, आर 307 प्रहलाद सिंह टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button