5 शिविरों में 3308 लोगों ने लिया भाग शिविरों में 1137 व्यक्तियों को जारी किए पट्टे, जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान, यहां लगेंगे शिविर
5 शिविरों में 3308 लोगों ने लिया भाग
शिविरों में 1137 व्यक्तियों को जारी किए पट्टे,
जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान,
यहां लगेंगे शिविर
प्रतापगढ़ 28 दिसम्बर। जिले में आयोजित किए जा रहे हैं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को जिले की 5 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 3 हजार 308 लोगों ने भाग लिया और शिविर में मौके पर ही 1137 व्यक्तियों को पट्टे जारी किए गए।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले की धमोत्तर पंचायत समिति के बरखेड़ा, दलोट के चंदेरा, सुहागपुरा के बानघाटी, छोटीसादड़ी के जलोदिया केलुखेड़ा व धरियावद के केशरियावाद ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि शिविरों में 332 नामांतरण दर्ज किए गए, 38 खाता विभाजन, 422 खाता शुद्धिकरण, 32 रास्ते का निस्तारण, 1033 केटल शेड स्वीकृति, 1033 जन्म एवं 17 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविरों में 15 शौचालयों की स्वीकृति एवं 42 विविध पेंशन एवं पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण किया गया और शिविरों में 585 समस्त प्रकार के प्रमाण पत्र एवं अन्य स्वीकृतियां जारी की गई।
जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान,
यहां लगेंगे शिविर
प्रतापगढ़ 28 दिसम्बर। ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए जिले की पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषद प्रतापगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।
यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत 29 दिसंबर को प्रतापगढ़ पंचायत समिति के डाबड़ा, अरनोद के कोटड़ी, सुहागपुरा के केशरपुरा, छोटीसादड़ी के चांदोली, धरियावद के देवला, 30 दिसंबर को धमोत्तर के टीला, दलोट के जीरावता, सुहागपुरा के पण्डावा, छोटीसादड़ी के ढ़ावटा, धरियावद के नयाबोरिया, 31 को प्रतापगढ़ के कल्याणपुरा, अरनोद के बेड़मा, पीपलखूंट के रोहनिया व छोटीसादड़ी के समेरथली व धरियावद के पारसोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्डवार शिविर
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि प्रशासन शहरों के तहत 29 से 30 दिसम्बर 2021 तक वार्ड संख्या 36, 37, 38, 39 एवं 40 के लिए हायर सैकेण्ड्री स्कूल स्टेडियम परिसर में शिविर आयोजित होगा।