5 शिविरों में 3759 लोगों ने लिया भाग शिविरों में 811 व्यक्तियों को जारी किए पट्टे

5 शिविरों में 3759 लोगों ने लिया भाग
शिविरों में 811 व्यक्तियों को जारी किए पट्टे
प्रतापगढ़ 22 दिसम्बर। जिले में आयोजित किए जा रहे हैं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को जिले की 5 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 3 हजार 759 लोगों ने भाग लिया और शिविर में मौके पर ही 811 व्यक्तियों को पट्टे जारी किए गए।
जिले की धमोत्तर पंचायत समिति के थड़ा, दलोट के कुम्हारियों का पठार, सुहागपुरा के तलाया, छोड़ीसादड़ी के पीथलवड़ी कला, धरियावद के मूंगाणा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ। शिविरों में 344 नामांतरण दर्ज किए गए, 38 खाता विभाजन, 393 खाता शुद्धिकरण, 37 रास्ते का निस्तारण, 16 केटल शेड स्वीकृति, 793 जन्म एवं 22 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविरों में 2 शौचालयों की स्वीकृतियां, 70 कृषि भूमि का आंवटन एवं 92 विविध पेंशन एवं पालनहार के प्रकरणों का निस्तारण किया गया और शिविरों में 372 समस्त प्रकार के प्रमाण पत्र एवं अन्य स्वीकृतियां जारी की गई।