500ग्रा अवैध अफीम,05 ग्राम एमडी,3000 अल्प्राजोलम टैबलेट्स अभियुक्त विजेश पाटीदार के रिहायशी मकान से बरामद

500ग्रा अवैध अफीम,05 ग्राम एमडी,3000 अल्प्राजोलम टैबलेट्स अभियुक्त विजेश पाटीदार के रिहायशी मकान से बरामद
डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के क्रम में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , प्रतापगढ़ के निर्देशानुसार ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत प्रतापगढ़ के सुपरविजन मे थानाधिकारी मधु कवर थाना हथुनिया मय टीम द्वारा विजेश पाटीदार के रिहायशी मकान से 500 ग्राम अवैध अफीम , 05 ग्राम एमडी , 3000 अल्प्राजोलम टेबलट्स बरामद किये ।
मधु कंवर उ.नि. थानाधिकारी थाना हथुनिया को विश्वसनीय मुखबीर से सुचना मिली कि ” विजेश पिता राधाकिशन पाटीदार निवासी प्रतापपुरा का जो अवैध अफीम की तस्करी करता है उसने प्रतापपुरा गांव के बीच स्थित अपने रहवासी मकान में अफीम छिपा कर रखी है मुताबिक मुखबीर सुचना के एसएचओ मय हमरा जाप्ता के प्रतापपुरा विजेश पाटीदार के घर पहुंचे जहा पर मकान बन्द मिला मकान की मौतविरान की उपस्थिती मे ताला खोलकर तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान विजेश पाटीदार के मकान से 500 ग्राम अवैध अफीम व 05 ग्राम एमडी तथा 3000 अल्प्राजोलम टेबलेटस आई.पी. 0.5 एमजी बरामद कर जब्त की गई । विजेश पाटीदार द्वारा अपने मकान में अवैध अफीम , एमडी , अल्प्राजोलम टेबलेटस बिना अनुज्ञापत्र के रखना पाया जाने से जरिये फर्द पृथक से जप्त की फर्द मौके पर मुर्तिब कि गई । विजेश पाटीदार का अपराध 8 / 18 , 8/21 , 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अजमानतीय हो अभियुक्त मकान पर नहीं मिला ।
फरार अभियुक्त विजेश पिता राधाकिशन पाटीदार निवासी प्रतापपुरा थाना हथुनिया।
पुलिस टीम में मधु कंवर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हथुनिया भंवरलाल, कैलाशचन्द, श्रवण कुमार, रामचन्द्र, कृष्णलाल, प्रभुराम ,अरूण कुमार, दलीप कुमार, रमेश कुमार, शांतिलाल, मुकेश कुमार, गणपत पुलिस थाना हथुनिया की विशेष भूमिका रही।