5000 रूपये की ईनामी महिला स्थाई वांरटी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के अभियान के तहत भगवानलाल थानाधिकारी थाना प्रतापगढ के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर के स्थायी वारंटी की धरपकड को टीम द्वारा मुख्य महानगर मजिस्टेट जयपुर महानगर के प्रकरण संख्या 384 / 2012 धारा 420,406, 120बी भादस तथा प्रकरण 869 / 2012 धारा 420,406, 120बी भादस तके स्थाई वारंटी शशिलता शर्मा उर्फ बाबुल पत्नि चिमनलाल शर्मा निवासी 38 ए श्रीजी नगर वार्ड नम्बर 14 दुर्गापुरा जयपुर हाल पुरानी बस्ती चुपना थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ हाल बड़ा बाग कॉलोनी प्रतापगढ़ थाना जवाहर सर्कल जयपुर ईस्ट की स्थाई वांरटी हो करीब 10 वर्षों से अपना निवास स्थान बदल कर अलग अलग जगह निवास कर रही थी। जिसका टीम द्वारा लगातार निगरानी व परम्परागत पुलिसिंग के तरीके से पता कर स्थाई वारंटिया को डिटेन कर थाना जवाहर सर्कल जयपुर को सुपुर्द किया गया। उक्त स्थाई वांरटी शशिलता शर्मा उर्फ बाबुल पर डीसीपी ईस्ट जयपुर के कार्यालय आदेश क्रमांक 1369-83 दिनांक 31.10.2013 द्वारा 5000 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार वांरटी: शशिलता शर्मा उर्फ बाबुल पत्नि चिमनलाल शर्मा निवासी 38 ए श्रीजी नगर वार्ड नम्बर 14 दुर्गापुरा जयपुर हाल पुरानी बस्ती चुपना थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ हाल बड़ा बाग कॉलोनी प्रतापगढ।