52 गोत्र क्षत्रिय समाज का 11 वा प्रान्तीय सामुहिकख विवाह सम्मेलन संपन्न -15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

52 गोत्र क्षत्रिय
समाज का 11 वा प्रान्तीय सामुहिकख विवाह सम्मेलन संपन्न
-15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
अखिल राजस्थान भडभूजा समाज सेवा सोसायटी के तत्वावधान मे टोकं जिले के डिग्गी धाम की धन्य पावन धरा पर समाज के प्रदेशाध्यक्ष विनोद राय के नैतृत्व मे सामुहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ है ।
10 मई 2022 मंगलवार को प्रातः 10 बजे जाट समाज की धर्मशाला (विवाह स्थल) से विशाल कलश यात्रा सहित 15 जोड़े वर-वधुओ की बिन्दौली धूमधाम के साथ निकाली गई । जो विवाह स्थल से प्रारम्भ होकर भगवान श्री कल्याण महाराज के मंदिर पहुची।जहां सभी वर-वधुओ ने दर्शन किये ।
बिन्दौली पुनः विवाह स्थल (जाट धर्मशाला) पर पहुची।जहां तोरण की रस्म अदा की गई । इसके पश्चात सामूहिक फेरो कार्यक्रम हुआ।जिसमे पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ वर-वधुओ को परिणय सूत्र में बांधे गये।
समाजसेवी हरिशंकर चौहान ने बताया कि आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन के समारोह मे समाज के प्रदेशाध्यक्ष विनोद राय एवं पदाधिकारीयो ने समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर संमानित किया गया ।
इस सम्मेलन में समाज के लगभग 5 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई । समिति के द्वारा वधुओ को मंगलसूत्र,पायजेब,बिछिया,पंलग,बर्तन,अलमारी जेसे अनेक सामान भेट किये गये है। विवाह सम्मेलन समारोह के मंच पर प्रदेशाध्यक्ष विनोद राय ने समाज के सभी लोगों को बताया कि जयपुर शहर में अपने समाज का भगवान श्री गोपाल महाराज का मंदिर है उस मंदिर को अब नया बनाया जा रहा है उसका नक्शा वह फोटो आपके समक्ष पेश किया जा रहा है उन्होंने इस मंदिर का नव निर्माण कराने के लिए आप सभी महानुभाव से तन मन धन का सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।
इस सामूहिक विवाह समारोह के मंच का संचालन पार्षद राजेश शेरगडिया ने किया है।