होम

65वीं राज्यस्तरीय बालक वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 33 जिलों की 72 टीमें ले रही हिस्सा

हार को ताकत बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारे – श्री आंजना

65वीं राज्यस्तरीय बालक वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 33 जिलों की 72 टीमें ले रही हिस्सा

हार को ताकत बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारे – श्री आंजना

65वीं राज्यस्तरीय बालक वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 33 जिलों की 72 टीमें ले रही हिस्साहे

चित्तौड़गढ़। खेलों में हार और जीत दोनों की समाहित है। हार से निराश ना होकर उसे अपनी ताकत बनाएं। खिलाडी अपनी प्रतिभा को निखार कर राजस्थान का नाम राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर ले जाएं ऐसी अपेक्षा है।
राज्य के सहकारिता और इंदिरा गांधी नंहर परियोजना मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने 65 वीं राज्य स्तरीय मा./उमावि छात्र बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बात कही । श्री आंजना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन राज्य में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में मदद करेंगे। आंजना ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा करते हुए खिलाडियों से कहा कि जीवन के यही अमूल्य क्षण ताजिंदगी छात्र जीवन की यादें बन जायेगी। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ रेणु सोमानी के द्वारा बैंडमिंटन इनडोर हाॅल और प्रार्थना सभागार निर्माण की बात पर लिए श्री आंजना ने नगर परिषद सभापति श्री संदीप शर्मा और पूर्व विधायक  श्री जाडावत के माध्यम से कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक एवं ए.आई.सी.सी सदस्य श्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से खेलों की शुरूआत जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करती है। विद्यालयों में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है और स्थानीय विद्यालय में खेल सुविधाओं के लिए हरसंभव प्रयास करेगें।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री शांतिलाल सुथार ने आयोजन प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया और कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही इस प्रकार कि बडे आयोजन सफल हो पाते हैं।
संयुक्त आयोजन सचिव और प्रधानचार्य डा. रेणु सोमानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आगामी 5 दिनों में होने वाली खेल गतिविधियों का परिचय दिया। सभी अतिथियों का आभार वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बैडमिंटन के राष्ट्रीय स्तर के अम्पायर चन्द्रकांत शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शमां खान ने किया।
अतिथियों का उपरणा और स्मृति चिह्न देकर अभिन्दन किया गया। उद्घाटन समारोह में राज्यस्तरीय टुर्नामेंट के लिए तैयार स्मारिका का विमोचन भी किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री आंजना द्वारा खिलाडियों को खेल शपथ दिलाई गई तथा खेल ध्वज को फहराया गया। स्कूली छात्राओं के द्वारा राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखरते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में नगर परिषद् सभापति श्री संदीप शर्मा, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष श्री त्रिलोक जाट, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी श्रीमती जया रानी राठौड, समसा के एडीपीसी श्री प्रमोद दशोरा, एपीसी  श्री शंभुलाल सोमानी, अति जिला शिक्षा अधिकारी(शा.शि) रामगोपाल जीनगर, समाजसेवी श्री प्रांजल गर्ग निदेशालय पर्यवेक्षक श्री शशि कुमार उपाध्याय, चयन समिति एवं निर्णायक मंडल के संयोजक श्री ओमप्रकाश टेलर सहित कई पार्षद और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थिति रहे।
298 खिलाडियों की भागीदरी, 78 दल प्रभारी
प्रतियोगिता के लिए विभक्त किए गए 9 मंडलों में से सर्वाधिक 40-40 खिलाडी जयपुर, कोटा भरतपुर और अजमेर मंडल से आएं है। शेष के पाँच मंडलों संस्कृत निदेशालय से 19, बीकानेर से 30, चुरू से 29, पाली एवं कोटा मंडल से 30-30 खिलाडी आएं है। छात्र खिलाडियों के साथ 78 दल प्रभारी भी शिरकत कर रहे है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button