7 दिवसीय संपूर्ण शरीर जांच शिविर का हुआ शुभारंभ

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
स्थानीय बस स्टेंड स्थित ओल्ड स्कूल परिसर के पंचमुखी बालाजी मंदिर प्रांगण में कपासन की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओ के सहयोग से विश्वस्तरीय थायरोकेयर लेब मुम्बई द्वारा सात दिवसीय सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ शिविर की पूर्व संध्या पर नगर के कई वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों व आयोजक मण्डल के सदस्यों के बीच स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम के माध्यम से हुआ। इस दौरान भगवान बालाजी के समक्ष दीप प्रजल्वन कर प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में पेंशनर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस शिविर को कपासन के लिए वरदान बताते हुए अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ लेने का आग्रह किया।आयोजको ने बताया कि शिविर का लाभ लेने हेतु प्रातः 6:30 से 11:00 के मध्य भूखे पेट शिविर स्थल आना होता है जँहा जांच टीम द्वारा मात्र एक ब्लड सेम्पल से पूरे शरीर की करीब 70 जाँचे रियायत दर में करके परामर्श दिया जाएगा।जांचो में मुख्यतः विटामीन B12, विटामिन D-3 ,थाइरोइड ,हार्ट व कोलेस्ट्रोल,लीवर,किडनी ,HbA1C 3 माह औसत शुगर, रक्त में आयरन की मात्रा , हीमोग्लोबिन,रक्त कणिका, प्लेटलेट्स ,केल्शियम, यूरिक एसिड,टोटल प्रोटीन, इलेक्ट्रोलाइट,सीआरपी, आदि सम्मिलित है, इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने की तथा मंचासीन राजेश बारेगामा, सतीश नंदवाना,देवेंद्र सोमानी,भूपेश मारु, राजीव सोनी, लक्ष्मीनारायण आचार्य,सोहन उपाध्याय,रामचन्द्र गोड़,रामसिंह चूंडावत,हेमन्त सिरोया,अरुण बाबेल, भूपेश सोनी आदि का स्वागत सयोंजक जयंत जोशी,राकेश आचार्य,धर्मेंद्र शर्मा ने किया, थायरोकेयर स्वास्थ्य अधिकारी विकास शर्मा ने शिविर के बारे में विस्तार से बताते हुए वर्तमान में चल रही स्वास्थ्य समस्याओ के बारे में अवगत कराया, संचालन शिवशंकर उपाध्याय ने किया।