74 वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार लहराया गाँव में तिरंगा

प्रतापगढ़ ।26 जनवरी को जहाँ पूरे राष्ट्र में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था वही एक गाँव प्रतापगढ़ जिले के जनजाति क्षेत्र छोटी सादड़ी(धमोत्तर) पंचायत समिति अंतर्गत ऐसा भी था जहाँ आज़ादी के इतने वर्ष बाद इस 74 वें गणतंत्र दिवस पर पहली बार ध्वजारोहण हुआ।
इस राजस्व गाँव का नाम है कलमी जो ग्यासपुर ग्राम पंचायत में स्थित है। गायत्री सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा संचालित ग्राम जन जागरण अभियान के तहत हर वर्ष ऐसे गाँव में जाकर गाँव के सबसे वृद्ध व्यक्ति के हाथों ध्वजारोहण करने की पहल के तहत इस वर्ष ग्यासपुर ग्राम पंचायत में यह विशेष कार्यक्रम सम्भव हो पाया। गाँव में उत्साह का माहौल बन गया था की इस बार उनके यहाँ पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। प्रातःकाल से आदिवासी महिलाओं ने लोकगान एवं गीत के माध्यम से बाहर से पधारे कार्यकर्ताओं के स्वागत में जुटी थी, ग्रामीणों ने पूरे गाँव में तिरंगा यात्रा निकाली।
इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान ब्लॉक प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल मीणा ने बताया कि ध्वजारोहण गाँव के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति वेस्ता बाँ उम्र 79 वर्ष के हाथों से करवाने के बाद गांव की पहली ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया। श्यामलाल मीणा ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए इसके इतिहास से सभी को अवगत करवाया
धमोत्तर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि व स्थानीय सरपंच गोपाल लाल जी मीणा ने गाँव में विद्यालय न होने से आई. आई. एफ. एल. फ़ाउण्डेशन और गायत्री सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा केंद्र “सखियों की बाड़ी” की सराहना करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दीं।
स्थानीय वार्ड पंच एवं लोगों ने ग्राम सभा में विभिन्न समस्याओं को रखा। कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधि, ग्रामीण, बच्चे एवं गायत्री सेवा संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के प्रतापगढ़ जिला समन्वयक रामचन्द्र मेघवाल ने बाल अधिकारो की जानकारी देते हुए विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से ग्रामीणों को अवगत करवाया l
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवम् गायत्री सेवा संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l