चित्तौड़गढ़

8 युनिट रक्तदान कर मनाया जन्म दिवस

8 युनिट रक्तदान कर मनाया जन्म दिवस

रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था टीम जीवनदाता द्वारा जारी मुहिम “जन्मदिन हो या त्यौहार,रक्तदान कर दे उपहार” के तहत मानवसेवा के उद्देश्य से भगवानपुरा निवासी पीयूष धाकड़ ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर मित्रों सहित रक्तदान कर किसी अनजान की मदद करने के लिए रक्तवीर बनने का प्रण लिया और गांव से दोस्तों के साथ मिलकर उसके आठ अन्य मित्रों ने सांवलिया जी हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ में टीम जीवनदाता से प्रेरित होकर रक्तदान किया रक्तदान करने वालों में कोमल धाकड़ प्रवीण धाकड़ कैलाश मैलाना बबलू सेमलिया पुष्कर धाकड़ राहुल लोहार कैलाश सुथार बंबोरी आदि शामिल रहे!!
सभी रक्तदाताओं ने प्रण लिया कि हम सदैव अपना जन्मदिन रक्त का दान करके मनाएंगे ताकि जरूरतमंदों को रक्त के लिए भटकना नही पड़ेगा

Related Articles

Back to top button