80 वर्षीय सौदान जी ने कृष्ण मंदिर की आधारशिला रख कर मिसाल पेश की | The News Day


रामपुरा तहसील मजीरिया पंचायत के टपरिया गांव के रहने वाले श्री सौदान वक्ता जी रेबारी एक ऐसा व्यक्तित्व है जिसे शायद ही रामपुरा अंचल का कोई बच्चा नहीं जानता होगा रामपुरा की गलियों में पैदल घूम घूम कर दूध बेच कर अपना जीवन यापन करने वाले 80 वर्षीय श्री सौदान जी रेबारी का जीवन हमेशा कठिनाइयों भरा रहा है उन्होंने कभी भी जीवन में विलासिता के साधन को अपने जीवन की कठिनाई नहीं बनने दिया श्री सुदान जी रेबारी पेशे से दूध बेचने का काम करते हैं आपको कोई संतान नहीं है एवं 1 वर्ष पूर्व आपकी पत्नी दरियाव बाई का भी देहांत हो गया तो आपने मोह माया छोड़ भक्ति मार्ग को चुना श्री कृष्णा भक्ति में लीन होकर श्री सौदान जी स्वयं के खर्च से मजीरिया पंचायत में स्वयं के खर्च से श्री राधा कृष्ण का मंदिर बनवा रहे हैं जिसका संपूर्ण खर्च आप स्वयं ही वहन कर रहे आज के जमाने में आप जैसे लोग मिसाल है इस विषय पर हमारे संवाददाता ने जब श्री सौदान जी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया के मंदिर का काम 3 से 4 माह में पूर्ण हो हो जाएगा एवं मंदिर पर 20 लाख रुपये के तकरीबन खर्च होगा आपके कार्य की पूरे अंचल में सभी लोग आपकी प्रंशसा कर रहे है