81.800 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व एक मोटरसाईकिल के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत भागचन्द अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में दीपक कुमार थानाधिकारी धमोतर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले 02- अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा व परिवहन में प्रयोग होने वाली मोटरसायकिल को जब्त कर थाना धमोतर पर प्रकरण संख्या 107 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट दर्ज में किया गया।
रात्रि गश्त कस्बा धमोत्तर कुलमीपुरा करते हुए अम्बामाता हाइवे रोड के पास अम्बामाता मन्दिर की तरफ पहुंचे जहा रोड के पास ईमली के पेड़ की आड में सरकारी जीप की लाईटो में एक मोटरसाईकिल खड़ी हो मोटरसाइकिल के पास में 05 काले कटटे पड़े हो उक्त कटटो पर 02 व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिए जिस पर थानाधिकारी मय जाता द्वारा जाकर देखा तो मोटरसाइकिल हिरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस बरंग काला ब्ल्यु आरजे 35 एस ए 6727 हो कटटे पर बैठे व्यक्ति उठकर भागने लगे जिस पर थानाधिकारी को सन्देह होने से उक्त दोनों को घेरा देकर पकड़ा व नाम पता पूछा तो कट्टों पर बैठे व्यक्ति मे से एक ने अपना नाम हरिसिंह पिता पप्पुसिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी कामलिया व दुसरे ने अपना नाम सुरपालसिंह पिता सोहनसिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी कामलिया थाना धमोतर का होना बताया। दोनों से पास पड़े हुए कट्टों के बारे में पूछा तो दोनों ने कोई सन्तोशप्रद जवाब नही दिया। तत्पश्चात मोटरसाइकिल के पास 05 काले कटटो का मुंह खोलकर तलाशी ली गई तो कटटो में अधकुटा अफीम डोडाचूरा होना पाया गया। जिनका कुल वजन 81 किलो 800 ग्राम है अवैध डोडाचूरा व उनके कब्जे में मिली मोटरसाईकिल आरजे 35 एस ए 6727 को जब्त किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 107 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे थाना धमोतर पर दर्ज कर अनुसन्धान उपनिरीक्षक गोपालसिंह आईसी इन्चार्ज चौकी जालोदा जागीर के जिम्मे किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त: हरिसिंह पिता पप्पुसिंह जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी कामलिया थाना धमोतर जिला प्रतापगढ 2 सुरपालसिंह पिता सोहनसिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी कामलिया थाना धमोत्तर जिला प्रतापगढ।