834 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा एवं परिवहन में प्रयुक्त पीकअप व स्कार्टिंग कार जप्त

प्रतापगढ़ । 834 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त डेयरी पिकअप, व एस्कोर्टिंग में प्रयुक्त कार को किया जब्त। पुलिस थाना सुहागपुरा की अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2022 के क्रियान्वयन के क्रम मे अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व बाछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत भागचंद मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पिपलखुंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार थाना सुहागपुरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर 834 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा जप्त कर परिवहन में प्रयुक्त पीकअप व स्कार्टिंग कार को किया जप्त।
थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार मय जाप्ते द्वारा थाने के सामने नेशनल हाईवे पर नाकाबन्दी की गई इसी दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक बलेनो कार जाती नजर आयी। जिसको पुलिस ने गाड़ी रूकवाने के लिये हाथ का ईशारा किया तो चालक ने कार को भगा दी। इसके पीछे एक बोलेरो पिकअप तेजगति से आती हुई नजर आयी जिसके चालक को रोकने हेतु हाथ का ईशारा किया तो पिकअप चालक द्वारा पुलिस जाब्ता को देख बेरीकेटस को टक्कर मारते हुये नाकाबन्दी तोड़ कर तेज भगाई। उक्त पिकअप वाहन एवं कार में कोई संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने से पुलिस थाना टीम ने दोनों वाहनों का लगभग चार से पांच किलोमीटर पीछा किया तो उक्त दोनो गाडीयों के चालक अपने अपने वाहनों को साईड में खड़ा कर खड़ी फसल, उबड खाबड भूमि, नदी नाले, घनी वनस्पतियों के झाड़ में दोनो ओझल हो गए। बलेनो कार तथा पिकअप के अन्दर तलाशी ली गई तो पीकअप के अन्दर से अवैध डोडाचूरा के 30 कटटे मिले वजन करने 834 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा पाया गया। अवैध डोडाचुरा, स्कॉटिंग में प्रयुक्त बलेनो कार व डेयरी पीकअप को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज अनुसंधान प्रारम्भ किया।