86 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी करते दो आरोपी सहित परिवहन में प्रयुक्त गामा क्लुजर जब्त

86 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी करते दो आरोपी को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त गामा क्लुजर को किया जब्त । शराब ठेकेदारो ( तस्करो ) द्वारा अंग्रेजी शराब की फर्जी ट्रॉसफर परमीट ( परिवहन पारपत्र ) तैयार कर अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी । अवैध अंगेजी शराब की बाजार मुल्य 2 लाख रूपये
अनिल कुमार बेनिवाल के निर्देशानुसार शराब तस्करी की रोकथम एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट अभियान के तहत भागचन्द मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत्त पिपलखुंट के नेतृत्व में इन्द्रजीत परमार थानाधिकारी थाना सुहागपुरा के द्वारा टीम का गठन किया एवं थाने के सामने नेशनल हाईवे 56 पर नाकाबन्दी के दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक फोर्स कंपनी की गामा क्लुजर वाहन जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 35 यु.ए. 0960 आते हुए दिखाई दी। जिसको पुलिस जाब्ते द्वारा हाथ का ईशारा देकर रोका गया तो वाहन में एक चालक एवं आगे सीट पर एक व्यक्ति चालक के पास वाली सीट पर बैठा नजर आया । चालक का नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम जगदीश पिता हिरालाल मीणा उम्र 30 साल निवासी छोटी बम्बोरी थाना देवगढ़ एवं चालक के पास आगे सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जगदीश पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 27 साल निवासी बडी बम्बोरी थाना देवगढ होना बताया । गाड़ी की तलाशी ली तो पीछे वाली सीटों पर अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी पाई गई । परमीट के बारे में पूछा तो परमीट के कागजात बतायें जिनकी राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड प्रतापगढ से रिकार्ड प्राप्त कर रिकार्ड का अवलोकन किया गया तो फर्जी ट्रॉसफर परमीट पाया गया । गामा क्लुजर वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 35 यु.ए. 0960 में भरी अंग्रेजी शराब अवैध होने से वाहन में भरे अंग्रेजी शराब के कार्टुनो को जब्त कर गिनती की तो कुल 86 कार्टुन अंग्रेजी शराब के पाये गये । दोनो अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सुहागपुरा पर प्रकरण दर्ज किया गया । अग्रीम • अनुसंधान किया जा रहा है । तरीका ए तस्करी – शराब ठेकेदारो द्वारा फर्जी तरीके से फजी बिल बना कर अन्य ठेके के माल को अपना बता कर तस्करी कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुचाया जा रहा है। उक्त शराब ठेकेदार तथा तस्करी द्वारा उक्त शराब को गुजरात राज्य में शराब तस्करी कर मोटा मुनाफा कमाया जाता है। प्रतापगढ़ पुलिस की प्रोएक्टीव पुलिसिंग से उक्त शराब की तस्करी पकड़ में आयी। गिरफतार अभियुक्त का नाम 01. जगदीश पिता हिरालाल मीणा उम्र 30 साल निवासी छोटी बम्बोरी थाना देवगढ जिला प्रतापगढ 02. जगदीश पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 27 साल निवासी बडी बम्बोरी थाना देवगढ जिला प्रतापगढ।