90 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार डोडाचुरा परिवहन में प्रयुक्त लोडिंग टेंपो को किया जब्त

90 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार डोडाचुरा परिवहन में प्रयुक्त लोडिंग टेंपो को किया जब्त
पुलिस थाना छोटी सादड़ी
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.02 . 2022 को अवैध मादक पदार्थ 90 किलोग्राम डोडाचुरा परिवहन करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त लोडिंग टेम्पों को जब्त किया।
घटना का विवरण : – दिनांक 25.02.2022 शाम को थाना छोटीसादडी सर्कल के बंबोरी गांव मे गश्त के दौरान थाना छोटीसादड़ी पुलिस टीम ने हडमतिया जागीर रोड पर एक टेंपो बिना नंबरी घास भरे हुए को रोककर चैक किया तो घास के निचे 05 कटटो मे कुल 90 किलोग्राम डोडाचुरा होना पाया गया । जिस पर टेंपो के चालक अशोक कुमार पिता रघुवीरप्रसाद शर्मा निवासी अचलपुरा पुलिस थाना छोटीसादडी को अवैध रूप से डोडाचुरा परिवहन करने से डोडाचुरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया गया तथा डोडा चुरा परिवहन प्रयुक्त लोडिंग टेम्पों को जब्त किया गया । डोडा चुरा भरे टेंपो की एस्कोर्ट कर रहे पल्सर मोटरसाईकल चालक लाभचंद पिता भोलीराम धाकड निवासी हडमतिया जागीर व उसके साथी की तलाश जारी है ।
पर प्र . सं . 72/2022 धारा 8 / 15,29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान कपिल पाटीदार पु . नि . पुलिस थाना छोटीसादडी के द्वारा किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पताः 1 अशोक कुमार पिता रघुवीरप्रसाद शर्मा निवासी अचलपुरा पुलिस थाना छोटीसादडी फरार अभियुक्त के नाम पताः 2 लाभचंद पिता भोलीराम धाकड निवासी हडमतिया जागीर जिला प्रतापगढ।
पुलिस टीम : 1. कपिल पाटीदार पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना छोटीसादडी 2 . शिवराम उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 3. देवेन्द्रसिह कानि 383 पुलिस थाना छोटीसादडी 4. अशोक कुमार कानि 146 पुलिस थाना छोटीसादडी 5. देवेन्द्रसिह कानि 105 पुलिस थाना छोटीसादडी।