90 किलो डोडा पोस्त के साथ नीमच व मंदसौर के तस्कर गिरफ्तार | The News Day


भीलवाड़ा।
जिले की पुर थाना पुलिस ने दो तस्करों को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं ।जो कार से डोडा पोस्त अजमेर सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में पुर थाने की नाकाबंदी में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस इन दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। दोनों से उन्हें चित्तौड़गढ़ में डोडा पोस्त बेचने वाले व अजमेर में सप्लाई करने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुर थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि बुधवार शाम को पुर ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी की गई थी। इसमें चित्तौड़़ की तरफ से आती एक बिना नम्बर की कार को रूकवाया गया।
कार की जांच करने में अंदर कट्टों में भरा 90 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। इस मामले में कार में सवार मध्यप्रदेश के मंदसौर निवासी रविंद्र सिंह व नीमच निवासी शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में सामने आया है कि यह डोडा पोस्त इन्होंने कार में चित्तौड़गढ़ से भरा था। पुलिस पकड़े गए इन दोनों तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड में भी चेक कर रही है।