प्रतापगढ़

900 ग्राम की नवजात कन्या का चिरंजीवी योजना के तहत हुआ उपचार, 2 लाख 52 हज़ार का पैकेज बुकः जिले में योजना के अंतर्गत सबसे बड़ा पैकेज

प्रतापगढ़। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नवजात कन्या को लाभार्थी के रूप में पंजीकृत करके जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया। जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग के चिकित्सकों ने एक प्रीमैच्योर नवजात कन्या को 36 दिन तक रखकर उसकी सांसो की रफ्तार बढ़ा दी। यह नवजात कन्या बेहद ही गरीब परिवार में जन्मी है और उसके पिता मैकेनिक है। इस इलाज पर कुल 2 लाख 52 हजार का खर्च आया जिसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत वहन कर नि:शुल्क उपचार किया गया । 

जिला चिकित्सालय में बच्ची का इलाज करने वाले वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. धीरज सेन ने बताया पीपलखूंट निवासी पिता कैलाश और माता गोती देवी की पहली संतान के रूप में कन्या का जन्म 8 नवम्बर 2022 को जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग में हुआ था। जो कि सातवें माह में प्रीमैच्योर डिलीवरी थी। उसका जन्म के समय कुल वजन महज 900 ग्राम था। ऐसे में बच्ची के अंग पूरी तरह विकसित नहीं थे। लेकिन स्टाफ की मदद और माता-पिता की काउंसलिंग के बाद जिला चिकित्सालय मे एसएनसीयू में भर्ती कर उपचार किया गया। इस दौरान बच्ची का समस्त उपचार और जांचे निशुल्क की गई। 36 दिन के बाद वापस जांच करने पर बच्ची के स्वस्थ्य होने पर उसका डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के इतिहास में यह सबसे बड़ा केस नजीर के रूप में है, जो कि इतनी राशि का बुक किया गया। जिले में चिरंजीवी योजना के अंतर्गत यह सबसे अधिक राशि 2 लाख 52 हजार का पैकेज है।

सवा आठ करोड़ योजना में हो चुके है बुक

चिरंजीवी योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डाॅ नीतेश मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अब तक 8.15 करोड़ से ज्यादा पैकेज राशि बुक किया जा चुका है। इतनी राशि से करीबन 29 हज़ार लोगों का कैशलेस उपचार से लाभान्वित किए जा चुके है। हर माह करीब 50 लाख रुपए का कैशलेस उपचार सिर्फ जिला चिकित्सालय में ही हो जाता है।

1. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने के लिए कार्य कर रहे है, हमारा प्रयास है कि एक भी आदमी इससे नहीं छूटे। जिला चिकित्सालय की टीम इसके लिए बधाई की पात्र है।

डाॅ. इंद्रजीत यादव, जिला कलक्टर प्रतापगढ़

2. कम संसाधनों के बाद भी हम बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए जी जान से लगे है, चिरंजीवी में हमारा बेहद ही शानदार काम हो रहा है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को इस सफल उपचार के लिए बधाई।

डाॅ वीडी मीना, सीएमएचओ प्रतापगढ़

3. इसका पूरा क्रेडिट मेरे साथी चिकित्सकों और मेरे स्टाफ को जाता है, हम सभी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे।

डाॅ. धीरज सेन, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ, एमसीएच विंग

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button