प्रतापगढ़
b.Ed संघर्ष समिति प्रतापगढ़ ने ने निम्न मुद्दों को लेकर रखी गई बैठक

प्रतापगढ़ । बैठक में निम्न मुख्य बातों पर चर्चा की गई राजस्थान सरकार ने रीट लेवल 2 पदों की 31500 घोषणा कर रखी थी और हाल ही में सीएम ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट किया कि लेवल 2 जो पद थे उनमें से घटाकर अब 25500 करने की घोषणा कर दी जिससे बीएड धारी बेरोजगारों में भारी आक्रोश हैं।
जिसको लेकर b.Ed संघर्ष समिति प्रतापगढ़ ने बैठक में निर्णय लिया की बीएड धारी बेरोजगार छात्र-छात्राएं 21 अक्टूबर 2022 को टैगोर पार्क में एकत्रित होकर आक्रोश रैली के माध्यम से कलेक्ट्री भवन तक चल कर जाएंगे और कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा इसका टाइम 10:00 बजे रखा गया है। एवं टैगोर पार्क से एकत्रित होकर आक्रोश रैली 11:00 बजे कलेक्ट्री के लिए रवाना होगी।