होम
Big Breking -राजस्थान के मुख़्य मंत्री अशोक गहलोत हुये कोरोना पॉजीटिव | The News Day


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटिव ये जानकारी उंहोने खुद शोषल मिडीया पर सार्वजनिक रुप से साझा कर बताई है आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।