होम

Big news: कंजार्डा पठार पर हुई ओलावृष्टि से काले सोने को हुआ नुकसान, पढ़े पूरी खबर | The News Day

किसानों ने की सरकार से मांग फसल के मुआवजे की

कंजार्डा। शुक्रवार शाम को कंजार्डा पठार के आसपास गावों में ओलावृष्टि हुई जिससे सभी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है। शाम 5 बजे मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ और तेज बारिश के साथ ओले गिरे ओले भी 50 से 70 ग्राम के लगभग थे भारी बरसात के कारण फसलों में काफी नुकसान हुआ है इस बरसात से अत्यधिक नुकसान अफीम और लहसुन में देखा जा सकता है।

कंजार्डा पठार

आज के नीमच मंडी भाव Neemuch Mandi Bhav Today, नीमच मंडी Super #1

किसान अफीम की फसल को लेकर चिंतित है इसी प्रकार माउठे की बारिश होती रही तो अफीम की फसल लेना लोगों के लिए दुश्वार होगा मात्र आधे घंटे की बरसात में गांव की गलियां से पानी सड़कों पर बहने लग गया। इस बरसात से खेतों में नमी बनी हुई है।

जिसके कारण फसल के पौधे पीले होकर नष्ट हो रहे हैं किसानों का कहना है कि कीटनाशक छिड़काव करने के बाद भी पीला मोजेक बीमारी नहीं रुक रही है अफीम का पट्टा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है और नारकोटिक्स विभाग को एक 1 ग्राम अफीम का हिसाब देना पड़ता है यदि ज्यादा पौधे नष्ट हो गए तो लाइसेंस निरस्त होने का खतरा बना रहता है।

इससे लेकर भी किसान चिंतित है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील धाकड़ ने जिलाधीश महोदय मयंक अग्रवाल जी को पत्र लिखकर किसानों को मुंहावजा देने की मांग की है।

The News DayThe News Day

Big news: पठार पर हुई ओलावृष्टि से काले सोने को हुआ नुकसान, पढ़े पूरी खबर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button