Blind Murder Expose: ब्लाईड मडर का खुलासा मृतक के सगे भाई ही निकले कातिल 02 अभियुक्त गिरफतार
Blind Murder Expose: ब्लाईड मडर का खुलासा मृतक के सगे भाई ही निकले कातिल 02 अभियुक्त गिरफतार
Chautha [email protected] News
निम्बाहेड़ा । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittaurgarh) जिले का उपखण्ड निम्बाहेडा (Nimbahera) में पुलिस ने एक अंधे (Blind)कत्ल का बड़ी तत्परता से पर्दाफाश कर दिया है। जिसमें 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस अंधे (Blind) कत्ल में सबसे खास बात यह सामने आ रही है कि कातिल मृतक के सगे भाई ही है। बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कुछ दिनों पहले अपने ससुराल से पत्नि के साथ झगड़ा कर वापस अपने गांव आ गया था और कातिलों के अनुसार बताया गया है कि उनकी पत्नियों के साथ यानी मृतक खुद अपने छोटे भाइयों की पत्नियों के साथ अश्लील व्यवहार कर रहा था, जिसके चलते सगे भाइयों ने यह कदम उठाया।
चौथा समय न्यूज़ व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए…. क्लिक करें
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधिक्षक (Chittaurgarh Suprintendent of Police) राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया की 8 दिसम्बर 2021 को उदय सिंह मीणा पूर्व सरपंच विजय पुरा उर्फ भाण्डी ने पुलिस का सुचना दी कि, वियजपुरा उर्फ भाण्डी में सड़क के किनारे खदान में एक अज्ञात पुरुष का शव उल्टे मुंह पड़ा हुआ है और शव के हाथ पैर बांध रखे है।
उक्त सूचना पर उपनिरीक्षक नारूलाल थाना सदर निम्बाहेडा मय जाप्ता के मोके पर पहुंचा। मौके पर एफ एस एल टीम , डॉग स्कवायड टीम व एम ओ बी टीम से घटना स्थल का निरीक्षण करा फोटोग्राफी कराई गई।
चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें
अज्ञात लाश की शिनाख्त हेतु सोशल मिडिया पर सूचना प्रसारित कराई गई । जिस पर अज्ञात लाश की पहचान श्रीमति संजीदा बानो ने अपने पति अनवर हुसैन पिता रहमान नीलगर मुसलमान उम्र 35 साल निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी हाल मुकाम गलीनम्बर 09 गुलअली नगर सांगानेर रोड़ सुभाषनगर भीलवाड़ा (Bhilwara) के रूप में की गई।
शव को पोस्टमार्टम उपरान्त परीजनों को सुपूर्द कर दिया जाकर मामले की पुलिस ने विवेचना प्रारम्ंभ कर दी। जांच करने पर पाया की मृतक अनवर हुसैन मुसलमान अपनी ससूराल भीलवाड़ा (Bhilwara) में पिछले 10-12 साल से रह कर वही मजदुरी करता था। घटना से तीन चार दिन पहले मृतक अनवर हुसैन भीलवाडा (Bhilwara) मे अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अपने गांव नाराणी थाना छोटीसादडी आ गया था।
big breaking:-लड़कियों की शादी की उम्र बदली, भारत सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र बदली, कैबिनेट की मंजूरी, अब इस न्यूतनम वर्ष की आयु में होगी शादी, पढ़िए यह पूरी खबर |
पुलिस को गोपनीय विवेचना के दौरान मृतक के परीजन पर संदेह हुआ जिस पर सख्ती से पूछताछ की गई और पुरी गुत्थी सुलझ गई। मृतक अनवर हुसैन द्वारा 7 दिसम्बर 2021 को अपने छोटे भाईयो की पत्नीयों के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर विवाद हो गया था जिसमें अनवर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक पिछले कई सालों से अपने ससुराल भीलवाड़ा (Bhilwara) मे ही रहकर मेहनत मजदुरी कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा था। अधिकांश मृतक हम्माली व मजदुरी ही किया करता था। लम्बे समय से ससुराल में रहने और मजदुरी कर लालन पालन करने से भी मृतक चीड़चीडा रहता था और अकसर आमदानी कम होने के चलते पति पत्नि में अन बन हुआ करती थी।
विगत कुछ दिनो से दोनो पति पत्नि के बीच आमदानी और घर खर्च को लेकर नोकझोंक चल रही थी जिसने इतना विकराल रूप लिया की मृतक परेशान होकर अपनी पत्नि और बच्चों को ससुराल ही में छोड़ कर आ वापस अपने पेतृक गांव लोट आया।
हत्यारो ने अपना अपराध कबुल किया है लेकिन कयास लगाऐ जा रहे है कि मृतक 10-12 साल पूर्व पारिवारीक झगडों के कारण अपने ससुराल चला गया था और इतने साल बाद जब अपने गांव लौटा तो उसकी हत्या अपने ही सगे भाइयों द्वारा कर दी गई वो भी इस बात को लेकर की उनकी पत्नियों के साथ छेड़छाड की गई हैं जो कई सवालों को जन्म देता है।
मृतक के भाई असलम व मुबारिक पिता रहमान जाति नीलगर मुसलमान निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी द्वारा मारपीट कर हाथ पैर बांध कर बेहोशी हालात में कार में डाल कर बिजय पुरा उर्फ भाण्डी की सुनसान खदानों में लाकर मृतक को डाल दिया।
जिस पर उक्त दोनो भाईयो को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो असलम व मुबारिक पिता रहमान जाति नीलगर मुसलमान निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी ने अपने बड़े भाई अनवर हुसेन की हत्या करना स्वीकार किया।
बिश्नोई डेंटल केयर निम्बाहेडा में मरीजों के साथ लूटखसौट, तीन—तीन बार एक्सरे,आर.आर. बिश्नोई अपने आप को बताता है गोल्ड मेडलिस्ट, सैकडों मरीजों के साथ धोखा।
उक्त दोनों अभियुक्तो से प्रकरण हाजा मे अग्रिम अनुसंधान जारी है। खुलाशा करने मे विशेष योगदान करने वाली टीम रू 1.नारूलाल उनि 2 देवेन्द्रसिंह सउनि 3 प्रमोद कुमार आ . सूचना कानि 4 हरविन्द्रसिंह कानि