BPVM ने स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष का परिणाम जारी करने व PTET कॉलेज अलोटमेंट के बाद फिस जमा करवाने, रिपोरटींग की अंतिम तिथि बढ़वाने को लेकर GGTU कुलपति के नाम सौपा

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा धरियावद इकाई कार्यकारिणी व कॉलेज कार्यकारिणी ने प्राचार्य के मार्फत से GGTU कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़। धरियावद छात्रसंघ अध्यक्ष शांतिलाल बरगोट ने बताया कि गोविन्द गुरु जनजाति विश्व विद्यालय का स्नातक B.A ,B.SC, B.COM प्रथम, द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष B.A, का परिक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है,परिणाम के अभाव में प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थीयों को छात्रावासों में प्रवेश लेने भी समस्या आ रही है साथ ही तृतीय वर्ष के बाद बी.एड व M.A करने वाले विद्यार्थी भी कन्फ्यूज में है
PTET कॉलेज अलोटमेंट प्रिंट करवाने के लिए तृतीय वर्ष का परिणाम अपलोड करना आवश्यक है
PTET कॉलेज अलोटमेंट के बाद 22000₹ फिस जमा करवाने अंतिम तिथि 02/08/2023 है और कॉलेज में रिपोर्टिंग की 03/08/2023 अंतिम तिथि है कॉलेज Allotment 30/07/2023 को देर रात में Allotted हुये थे 22000₹ फिस जमा करवाने और कॉलेज में रिपोर्टिंग करवाने हेतु मात्र 3 दिन हि मिले इतने कम समय में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी इतनी बड़ी रकम का मेनेजमेंट नहीं कर पाते हैं साथ हि GGTU से संबंधित प्रतापगढ़, बांसवाड़ा,डुंगरपुर तीन जिलो के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों का अभी तक स्नातक तृतीय वर्ष का परिक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है इसलिए फिस जमा करवाने के बाद भी परिणाम के अभाव में अलोटमेंट लेटर प्रिंट नहीं कर सकते हैं कुलपति से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया की B.A तृतीय वर्ष का परिणाम जारी कर PTET allotted कॉलेज मे रिपोर्टिंग व 22000₹ फिस जमा करवाने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने व स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष का परिणाम भी जारी करवाने की मांग की है। प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के परिक्षा परिणाम के अभाव में विद्यार्थीयों को छात्रावासों में प्रवेश लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा इसलिए हमारी ये मांग है की जल्द से जल्द स्नातक प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष और B.A तृतीय वर्ष का परिणाम जारी कर PTET कॉलेज अलोटमेंट के बाद फिस जमा करवाने और रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मा़ग की गई।
इस दौरान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष शांतिलाल बरगोट,छात्रसंघ महासचिव रामलाल बरगोट, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सुशीला डामोर,कॉलेज इकाई महासचिव भीमराज बरोड़, कॉलेज इकाई सहसचिव हरिराम बरोड़,संजना बरोड़,BPVM कॉलेज इकाई प्रवक्ता पृथ्वीराज बरगोट, पंकज बरोड़,संदीप माल,अरविंद गायरी एवं भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।