CORONA BREAKING: रविवार को 168 नए पॉजिटिव, अब एक्टिव केस 600 के पार, बैठक के बाद CM शिवराज ले सकते है बड़े फैसले, क्या MP में फिर बिगड़ रहे हालात, पढ़े खबर | The News Day


नए साल में एमपी में कोरोना का तांडव शुरू हो गया है। रविवार को 168 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 600 पार हो गई, संक्रमण दर 0.20% के पार हो गई, राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वही रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ज्यादा है। चिंता की बात ये है कि नाइट कर्फ्यू के बावजूद लगातार केस बढ़ रहे है, और इंदौर हॉट स्पॉट बन गया है।
रविवार 2 जनवरी 2021 को 168 नए केसों में इंदौर में 80, भोपाल में 59, ग्वालियर में 6, छिंदवाड़ा में 2, सागर में 5, उज्जैन, खंडवा, जबलपुर में 1-1 पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 647 हो गई है। भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के 28 जिलों में कोरोना फैल गया है। सिर्फ 14 दिन में प्रदेश में 633 और भोपाल में 146 मरीज बढ़ गए। वर्तमान में भोपाल में 90 तो इंदौर में 300 के करीब एक्टिव केस हैं। इससे पहले शनिवार को 124 नए केस मिले थे।
इधर, नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मान चुके हैं कि प्रदेश में तीसरी लहर आ चुकी है, सभी को सजग और सतर्क रहना है। रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें बड़े फैसले लिए जा सकते है। भीड़ भाड वाले कार्यक्रमों में रोक लगाई जा सकती है। वही सोमवार से शुरु हो रहे वैक्सीनेशन अभियान को लेकर भी चर्चा हो सकती है। प्रदेश के करीब 49 लाख 27 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है, जिसके लिए प्रथम चरण में पहले दिन 12 लाख बच्चों का लक्ष्य रखा गया है।