Covid-19 कि रोकथाम के लिये जिला प्रतापगढ़ में करवाई नाकाबंदी | The News Day


Covid-19 कि रोकथाम के लिये जिला प्रतापगढ़ में करवाई नाकाबंदी
अर्पित जोशी रिपोर्ट
आमजन से ओमीक्रोन वायरस के बढ़तें खतरे के बारे में जानकारी देकर Covid-19 की गाइड़ लाईन की पालना कि की अपील
दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर एवं ओमीक्रोन वायरस के बढ़तें खतरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी Covid-19 गाइडलाइन की • पालना करवाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा के द्वारा जिला प्रतापगढ़ के थानों में नाकाबंदी करवा कर आमजन को ओमीक्रोन वायरस के बढ़तें खतरे के बारे में जानकारी देकर बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले, Covid-19 की दुसरी डोज नही लगाई उसको दुसरा डोज लगवाने के लिए ज्यादा भीड़भड़ा वाली जगह एवं सामाझिक कार्यक्रमों में अनावश्यक नहीं जाने के बारे में समझाईश की। आमजन से अपील है कि राज्य सरकार द्वारा जारी Covid-19 गाइडलाइन की पालना पुर्णरूप से करें।