Covid – 19 की रोकथाम के लिये प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी । राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन की पालना की अपील सार्वजनिक स्थान पर मास्क अनिवार्य अन्यथा देना पड़ सकता है Rs 1000 रूपये जुर्माना
Covid – 19 की रोकथाम के लिये प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी । राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन की पालना की अपील सार्वजनिक स्थान पर मास्क अनिवार्य अन्यथा देना पड़ सकता है Rs 1000 रूपये जुर्माना ।
दिनांक 30 दिसम्बर 2021 को वर्तमान में कोरोना महामारी की तीसरी लहर एवं ओमिक्रॉन वायरस के बढ़ते खतरे के देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड -19 की गाईडलाईन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाकर कोविड -19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा बिना मास्क के कुल 3 चालान 3000 हजार रूपये जुर्माना व सामाजिक दुरी का पालन नहीं करने पर कुल 148 चालान 14800 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई तथा नवीन कोविड- 19 गाईडलाईन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ।
पुलिस अधीक्षक डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ जिले के समस्त थाना क्षेत्रों आमजन में कोविड -19 की तीसरी लहर व ओमिक्रॉन वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आमजन में जागरूकता के लिए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नाकाबंदी व गस्त के दौरान सभी लोगों को कोविड -19 की वैक्सीनेसन करवाने , बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने ज्यादा भीडभाड वाली जगह एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अनावश्यक रूप से नहीं जाने के बारे में तथा कोविड -19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नवीन गाईडलाईन में बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर घूमने पर 1000 हजार रूपये जुर्माना की जानकारी दी जाकर नवीन गाईडलाईन की पालना करने के संबंध में आमजन से समझाईश कर अपील की गई ।
अपील : – अन्यथा बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रतापगढ़ पुलिस सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करेगी । ( डॉ अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ ( राज . )