I हरवार सोसाइटी में लगी किसानों की भीड़ यूरिया खाद के लिए कल 500 बैग आए थे यूरिया खाद के पुलिस की मौजूदगी में किया खाद वितरण इससे पहले हरवार सोसाइटी में यूरिया खाद के 1000 बैग आ चुके हैं |


I हरवार सोसाइटी में लगी किसानों की भीड़ यूरिया खाद के लिए
कल 500 बैग आए थे यूरिया खाद के पुलिस की मौजूदगी में किया खाद वितरण
इससे पहले हरवार सोसाइटी में यूरिया खाद के 1000 बैग आ चुके हैं
राजू जाट
हरवारll जीरन तहसील के हरवार हर वार फॉफलिया उगरान क्षेत्र में यूरिया खाद के किल्लत से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस बार हरवार क्षेत्र में गेहूं लहसुन मेथी और अलसी का रकबा ज्यादा होने से किसानों को अभी यूरिया खाद की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है जिसके कारण जैसे किसानों को पता चला कि रात को हर बार सोसाइटी में यूरिया खाद के ट्रक आई तो सुबह से ही महिलाएं और पुरुष यूरिया खाद लेने के लिए सोसायटी के बाहर किसानों का जमावड़ा लग गया फिर सोसाइटी के संचालक द्वारा प्रत्येक आधार कार्ड पर हर किसान को दो दोकट्टे वितरण किए गए किसानों की भीड़ जैसे-जैसे ज्यादा बढ़ने लगी उसके बाद जीरन थाने से पुलिस को बुलाने पढ़े उसके पश्चात प्रत्येक किसान को प्रत्येक आधार कार्ड पर दो दो कटते वितरण किए गए
बाजार में बिक रहे हैं यूरिया खाद प्रति बैग ₹330 से लगाकर साडे 400 रुपए तक
किसानों का कहना है कि अभी फसलों में यूरिया खाद के बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है और क्षेत्र में में यूरिया खाद की पूर्ति नहीं होने के कारण उन्हें बाजार से महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदना पड़ रहा है जिसके कारण खेती में उनकी लागत ज्यादा बढ़ती जा रही हैं प्रशासन को जल्द से जल्द इस क्षेत्र में यूरिया खाद की पूर्ति करना चाहिए
कल शाम को यूरिया खाद ट्रक आए थे जिसमें 500 बैग आए थे प्रत्येक आधार कार्ड पर हर किसान को दो दो कट्टे वितरण किए गए
हरवार सोसायटी संचालक हीरा लाल मीणा