प्रतापगढ़

IM शक्ति उड़ान योजना के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन, कलक्टर व SP ने टीम को दी बधाई # 1 Super best amazingly

IM शक्ति उड़ान योजना के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन, कलक्टर व SP ने टीम को दी बधाई # 1 Super best amazingly

IM

प्रतापगढ़, 19 दिसम्बर। IM शक्ति उड़ान योजना मुख्यमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना आई.एम. शक्ति उड़ान योजना का शुभारंभ रविवार को वी.सी. के माध्यम से सम्पूर्ण राजस्थान में किया गया। जिले में महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा IM शक्ति उड़ान योजना कार्यक्रम का शुभारंभ अमलावद के राजीव गांधी केन्द्र पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क सैनेटरी पेड का वितरण किया गया।

सुप्रीम कोर्ट

IM  शक्ति उड़ान योजना कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी योगेश सिंह देवल द्वारा की गई। उपखण्ड अधिकारी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को IM शक्ति उड़ान योजना की जानकारी दी एवं माहवारी प्रबन्धन की महत्व को समझाया। प्रधानाचार्य चैरड़िया द्वारा माहवारी से जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करने एवं सामाजिक नजरिये में बदलाव लाने का प्रयास करने के लिए आग्रह किया।

play store new

चौथा समय न्यूज़ एप्प डॉउनलोड़ करने के लिए…क्लिक करें

महिला पर्यवेक्षक रमीला जैन, टीना नागदा, मांगी जैन एवं उषा सालवी ने महिलाओं को सैनेटरी पेड वितरित किये। IM शक्ति उड़ान योजना कार्यक्रम अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विकास परियोजना अधिकारी पवन कुमार तलाईच, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सतीष जोशी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भागीरथ रैदास, महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर त्रिलोक सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहें।

राजीविका

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा द्वारा खेल-कूद में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाली जिले की बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु अन्र्तमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुजा कुमारी मीणा एवं राज्य स्तरीय अन्र्तमहाविद्यालय प्रतियोगिता में उप विजेता रही।

कबड्डी टीम का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किये। खेल अधिकारी गुर्जर द्वारा अवगत कराया गया की कबड्डी टीम की तीन खिलाड़ी संगीता, दुर्गा कुमारी मीणा एवं सुनिता कुमारी मीणा का चयन नागपुर महाराष्ट्र में होने वाली अखिल भारतीय अन्र्तमहाविद्यालय प्रतियोगिता के लिये हुआ है।

निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट उड़ान योजना का शुभारम्भ # 1 Super best amazingly

जिला कलक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन द्वारा सभी खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें जीत की बधाई दी एवं आगामी स्पर्धाओं के लिये शुभकामनाऐं दी।

राजीविका

विशेष आग्रह एवं अपनी बात

चौथा समय न्यूज़ आपके लिए हमेशा प्रयासरत है की देश-विदेश एवं आपके अपने क्षेत्र की हर आवश्यक सूचनाऐं, जानकारी, योजनाओं से समय समय पर आप सभी को अवगत कराया जाऐ। किन्तु तकनीकी के इस दौर में जहां आसानीयां हुई है वहीं परेशानीयों ने भी जन्म लिया है। कहने का तात्पर्य है कि हर समय एक सा नहीं होता और तकनिकी का तो बिलकुल नहीं, क्योंकि जो आज मिल रहा है वहीं आपको कल मिले ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं।

हम आपको बताना यह चाहते है कि चौथा समय न्यूज़ ने विगत तीन वर्षो से प्रयत्न किया है कि आपकी सेवा मे किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाऐं लेकिन हमें इन तीन से चार महिनों मे तकनिकी तोर पर काफी पेरशानीयो का सामना करना पड़ा है जिसके लिए हम आप सभी हृदय से खेद प्रकट करते है और आभार व्यक्त करते है कि ऐसी विकट स्थिती में भी आप पाठाकों ने हम पर पुरा भरोसा बनाऐं रखा। फलस्वरूप हम फिर आप लोगों के लिए एक बार फिर इसी आशा के साथ हम इस तकनिक के माध्यम से आप तक सभी आवश्यक वस्तुओं का संचार करने का प्रयत्न करेंगे।

आखिर मे हम एक बार फिर आप सभी का आभार व्यक्त करतें हुए आशा करते है कि जैसे आप सभी पाठकों ने हम पर विश्वास जताकर हमकों जो पहचान दिलाई वह उसी तरह बरकरार रहें। हम आपको पहले की तरह सभी आवश्यक समाचार आप लोगोें तक पहुंचाते रहे।

Click: Neemuch Mandi Bhav

IM शक्ति उड़ान योजना के तहत हुआ कार्यक्रम का आयोजन, कलक्टर व SP ने टीम को दी बधाई # 1 Super best amazingly

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button