होम

MCX Cotton Price: कपास / कॉटन और NCDEX पर ग्वार सोयाबीन की कीमतों तेजी, देखें कमोडिटी मार्केट टुडे लाइव रेट्स | The News Day

भारत में आज की एमसीएक्स कॉटन की कीमत 06 दिसंबर 2021 :एमसीएक्स पर आज कॉटन-31 दिसंबर (एक्सपायरी) की कीमतों में अभी तक जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है । हालांकि बीते कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार के मुकाबले आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में एमसीएक्स पर कॉटन 40 रुपये की गिरावट के साथ 30,930 पर खुला ।अभी तक के कारोबार में आज कॉटन ने 31,310 का हाई बनाया और नीचे में 30,930 का स्तर छुआ है।

हालांकि मार्केट गिरावट के साथ ओपन हुआ परतुं ओपन होते ही कॉटन की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली और कॉटन के प्राइस ने तेजी की और रुख कर लिया । खबर लिखे जाने तक COTTON-31DEC +0.97% की तेजी के साथ 31270 रुपये पर कारोबार कर रहा है ।

Trading मंदसौर मंडी भाव Today 2021, जानिए आज का प्याज, लहसुन, मक्का, सोयाबीन, गेहूं का ताजा मंडी रेट – Mandsaur Mandi Bhav #Super

एमसीएक्स कॉटन प्राइस / रेट लाइव 06 दिसंबर 2021

कॉटन की कीमतों में तेजी : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड कपास की कीमत/दर लाइव 06 दिसंबर, 2021 (सुबह 10.15 बजे IST)

एमसीएक्स कपास कॉटन-31DEC (एक्सपायरी)
वर्तमान दर 31270
नेटचंग +300
चोंगो +0.97%
खोलना 30,930
उच्च 31,310
कम 30,930
पूर्व बंद करे 30,970

हालांकि एनसीडीईएक्स मूल्य/दर लाइव 06 दिसंबर 2021

ग्वार सोयाबीन की कीमतों में तेजी : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड कपास की कीमत/दर लाइव 06 दिसंबर, 2021 (सुबह 10.15 बजे IST)

ग्वार और सोयाबीन वायदा की कीमतों में भी आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार 06 दिसंबर 2021 को तेजी देखने को मिल रही है । ग्वार गम दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत में खबर लिखे जाने तक +0.71 फीसदी की तेजी के साथ प्राइस 9871 रुपये और ग्वार सीड 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 5655 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

वहीं अगर बात करे सोयाबीन वायदा की तो आज दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 6747 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

माल (20DEC2021) ग्वार गम5 ग्वार बीज10 सिबीनिद्र
वर्तमान दर 9871 5666 6747
नेटचंग +70 +50 +126
चोंगो +0.71 +0.89 +1.90
खोलना 9892 5510 6850
उच्च 9900 5666 6850
कम 9669 5510 6730
पूर्व. बंद करे 9801 5616 6621

एमसीएक्स कॉटन की कीमत वेब शीर्षक: कपास/कपास और ग्वार सोयाबीन की कीमतों पर हालांकि एनसीडीईएक्स एमसीएक्स पर तेजी, देखें कमोडिटी मार्केट टुडे लाइव रेट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button