Mini goa मिनी गोआ कंवला भानपुरा की बढ़ती लोकप्रियता, देखे पूरी खबर #1 Super Ultimate Place at Bhanpura


Mini goa मिनी गोआ कंवला भानपुरा की बढ़ती लोकप्रियता, देखे पूरी खबर
Mini goa मिनी गोआ कंवला भानपुरा: मध्यप्रदेश मालवा क्षेत्र में स्थित भानपुरा के मिनी गोवा की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ने लगी है। मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंवला गांव पवित्र चंबल नदी के किनारे पर स्थित है।
सोशल मीडिया पर इस प्राकृतिक सौंदर्यता का प्रचार होने से इसे मिनी गोवा का नाम दिया गया है। मिनी गोवा Mini Goa नाम से यह जगह प्रख्यात को चली है।
जब भी भानपुरा के मिनी गोवा की यात्रा करें तो बड़ी सावधानी के साथ करें क्योंकि यह स्थान मगरमच्छ का प्राकृतिक आवास है इसके अलावा इस स्थान की यात्रा आप तभी करें जब प्रशासन परमिशन दे और आप स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें ।
आती है गोआ जैसी feel
मंदसौर जिले के mini goa मिनी गोआ का नज़ारा देखने लायक होता है। जैसे पर्यटक गोआ के समुद्री तट पर लहरों को चट्टानों से टकराता देख आनंदित और सुकून महसूस करते है, वहाँ के प्राकर्तिक दृश्यों से अभिभूत होते है।
ठीक वैसे ही चम्बल नदी के किनारे चट्टानों से टकराती लहरें और मनमोहक प्राकर्तिक सौंदर्यता से यहां आने वाले पर्यटक गोआ जैसी फीलिंग लेते है।

सोशल मीडिया से मिली पहचान
कंवला गांव के निवासी शुभम पुरोहित का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने लगातार अपने गांव की खूबसूरत फोटो लेकर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया और इस स्थान को पर्यटन का केंद्र बनाया आज शायद उसी कारण से यह कमला गांव मिनी गोवा के रूप में पहचाने जाने लगा।
प्राकृतिक नजरों से भरपूर mini goa
चंबल नदी के किनारे स्थित गांव कंवला पर दिनोंदिन पर्यटन बढ़ने लगा है। चंबल के आंचल से घिरा यह गांव दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में स्थित है। चंबल तट पर विशाल शिलाखंड है इन शीला खंडों में एबाबील पक्षी के मिट्टी से बने सुंदर घर होने के कारण इन्हें गांव में चिड़ी वाला पत्थर भी कहते हैं।
इन्हीं दो विशाल शीलाखंडों की परिधि में चंबल अपना विराट स्वरूप लिए बस्ती है चंबल के किनारे स्थित गांव कंवला, जो अब मिनी गोवा के नाम से विख्यात है लोग इसे देखने निहारने के लिए वह पर्यटन के रूप में इसका आनंद लेने के लिए आने लगे हैं।
MiniGoa Kanwala Bhanpura’s growing popularity, see full news
MiniGoa Kanwala Bhanpura: The popularity of Mini Goa of Bhanpura, located in the Malwa region of Madhya Pradesh, is increasing day by day. Located at a distance of about 20 km from Bhanpura tehsil headquarter of Mandsaur district, the village of Kanwala is situated on the banks of the holy Chambal river.
Due to the promotion of this natural beauty on social media, it has been named as MiniGoa. This place has come to be known as MiniGoa.
Whenever you travel to Mini Goa of Bhanpura, do it with great care because this place is the natural habitat of crocodile, apart from this, you should visit this place only when the administration gives permission and you follow the guidelines of the local administration.
It feels like Goa
Mini Goa of Mandsaur district The view of Mini Goa is worth seeing. As tourists feel blissful and relaxed watching the waves hitting the rocks on the coast of Goa, they are overwhelmed by the natural scenery there.
In the same way, the waves hitting the rocks on the banks of the Chambal river and the enchanting natural beauty make the tourists who come here feel like Goa.
social media identity
Many thanks to Shubham Purohit, a resident of Kanwala village, who constantly took beautiful photos of his village and brought it to the masses through social media and made this place the center of tourism. I began to be recognized.
Natural Viva Mini Goa
Day by day tourism has started increasing on the village Kanwala situated on the banks of Chambal river. Surrounded by the zenith of Chambal, this village is located in the south-west region. There is a huge boulder on the Chambal coast, in these rock blocks, because of the beautiful mud houses of the Ababeel bird, they are also called the bird’s stone in the village.
In the periphery of these two huge boulders, Chambal is a settlement with its huge form. The village Kanwala situated on the banks of Chambal, which is now known as Mini Goa, people have started coming to see it to enjoy it in the form of tourism.