Mini goa मिनी गोवा कंवला भानपुरा की बढ़ती लोकप्रियता, देखे पूरी खबर #1 Super Ultimate Place at Bhanpura

Mini goa मिनी गोवा कंवला भानपुरा: मध्यप्रदेश मालवा क्षेत्र में स्थित भानपुरा के मिनी गोवा की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ने लगी है। मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कंवला गांव पवित्र चंबल नदी के किनारे पर स्थित है।
सोशल मीडिया पर इस प्राकृतिक सौंदर्यता का प्रचार होने से इसे मिनी गोवा का नाम दिया गया है। मिनी गोवा Mini Goa नाम से यह जगह प्रख्यात को चली है।
जब भी भानपुरा के मिनी गोवा की यात्रा करें तो बड़ी सावधानी के साथ करें क्योंकि यह स्थान मगरमच्छ का प्राकृतिक आवास है इसके अलावा इस स्थान की यात्रा आप तभी करें जब प्रशासन परमिशन दे और आप स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें ।
आती है गोवा जैसी feel
मंदसौर जिले के mini goa मिनी गोवा का नज़ारा देखने लायक होता है। जैसे पर्यटक गोवा के समुद्री तट पर लहरों को चट्टानों से टकराता देख आनंदित और सुकून महसूस करते है, वहाँ के प्राकर्तिक दृश्यों से अभिभूत होते है।
ठीक वैसे ही चम्बल नदी के किनारे चट्टानों से टकराती लहरें और मनमोहक प्राकर्तिक सौंदर्यता से यहां आने वाले पर्यटक गोवा जैसी फीलिंग लेते है।

सोशल मीडिया से मिली पहचान
कंवला गांव के निवासी शुभम पुरोहित का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने लगातार अपने गांव की खूबसूरत फोटो लेकर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया और इस स्थान को पर्यटन का केंद्र बनाया आज शायद उसी कारण से यह कंवला गांव मिनी गोवा के रूप में पहचाने जाने लगा।
प्राकृतिक नजरों से भरपूर mini goa
चंबल नदी के किनारे स्थित गांव कंवला पर दिनोंदिन पर्यटन बढ़ने लगा है। चंबल के आंचल से घिरा यह गांव दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में स्थित है। चंबल तट पर विशाल शिलाखंड है इन शीला खंडों में एबाबील पक्षी के मिट्टी से बने सुंदर घर होने के कारण इन्हें गांव में चिड़ी वाला पत्थर भी कहते हैं।
इन्हीं दो विशाल शीलाखंडों की परिधि में चंबल अपना विराट स्वरूप लिए बस्ती है चंबल के किनारे स्थित गांव कंवला, जो अब मिनी गोवा के नाम से विख्यात है लोग इसे देखने निहारने के लिए वह पर्यटन के रूप में इसका आनंद लेने के लिए आने लगे हैं।
मिनीगोआ कंवाला भानपुरा की बढ़ती लोकप्रियता, देखें पूरी खबर
मिनीगोआ कंवाला भानपुरा : मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित भानपुरा के मिनी गोवा की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील मुख्यालय से लगभग 20 किमी की दूरी पर स्थित कंवाला गांव पवित्र चंबल नदी के तट पर स्थित है।
सोशल मीडिया पर इस प्राकृतिक सुंदरता के प्रचार के कारण इसे मिनीगोवा नाम दिया गया है। इस जगह को मिनीगोवा के नाम से जाना जाने लगा।
जब भी आप भानपुरा के मिनी गोवा की यात्रा करें तो इसे बहुत सावधानी से करें क्योंकि यह स्थान मगरमच्छों का प्राकृतिक आवास है, इसके अलावा आपको इस स्थान पर तभी जाना चाहिए जब प्रशासन अनुमति देता है और आप स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।
गोवा जैसा लगता है
मंदसौर जिले का मिनी गोवा मिनी गोवा का नजारा देखने लायक है। गोवा के तट पर चट्टानों से टकराती लहरों को देखकर पर्यटक आनंदित और सुकून का अनुभव करते हैं, वे वहां के प्राकृतिक दृश्यों से अभिभूत हो जाते हैं।
इसी तरह चंबल नदी के तट पर चट्टानों से टकराती लहरें और मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वाले पर्यटकों को गोवा जैसा अहसास कराती है।
सोशल मीडिया पहचान
कंवाला गांव निवासी शुभम पुरोहित का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने लगातार अपने गांव की खूबसूरत तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाया और इस जगह को पर्यटन का केंद्र बना दिया. मेरी पहचान होने लगी।
प्राकृतिक चिरायु मिनी गोवा
चंबल नदी के किनारे बसे गांव कंवाला में दिन प्रतिदिन पर्यटन बढ़ने लगा है। चंबल के आंचल से घिरा यह गांव दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में स्थित है। चंबल तट पर एक विशाल शिलाखंड है, इन शिलाखंडों में, अबाबील पक्षी के सुंदर मिट्टी के घरों के कारण, उन्हें गाँव में चिड़िया का पत्थर भी कहा जाता है।
इन दो विशाल शिलाखंडों की परिधि में चंबल अपने विशाल स्वरूप वाली बस्ती है। चंबल के तट पर बसा गांव कंवाला जिसे अब मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है, लोग इसे पर्यटन के रूप में देखने के लिए आने लगे हैं।