होम
Omg– नीमच मे एक नवयुवा दंम्पती क्यो पहुचे गांधी भवन जानने के लिये पढे खबर | The News Day

नीमच – गांधी भवन में पहुंची एक बारात , बारात ने पहले पीपल बरगद व आंवले कि जो त्रिवेणी लगी हुई है उसकी पूजा की उसके बाद दूल्हा दुल्हन व दूल्हे के मां व दुल्हन की मां ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दूल्हा दुल्हन को गांधी जी की प्रतिमा को धोक लगवाया इससे यह संदेश मिलता है कि देश के नागरिकों एवं नीमच जिला के युवा के दिलों में अभी भी गांधी जी का कितना सम्मान है, ये तो जानकारी नही मील पायी की बारात कहा से आई थी और गांधी भवन मे कैसे पहुंचे लेकिन जैसे ही ये बात क्षेत्र मे पहुंची तो चारो तरफ दुल्हा दुल्हन की अजीबोगरीब वाक्ये की चर्चा हो रही है कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी मे ईतनी श्रंध्दा आज के दौर मे होना बहुत बड़ी बात है।