होम

Pubg-free fire: पबजी-फ्री फायर की उधारी चुकाने के लिए 12 साल के चचेरे भाई को मौत के घाट, # Hate Pubg |

Pubg-free fire: पबजी-फ्री फायर की उधारी चुकाने के लिए 12 साल के चचेरे भाई को मौत के घाट, # Hate Pubg

Pubg-free fire: पबजी-फ्री फायर

Pubg-free fire: पबजी-फ्री फायर की उधारी चुकाने के लिए चचेरे भाई को मौत के घाट। नागौर में 16 साल के नाबालिग को ‘पबजी’ और ‘फ्री फायर’ की ऐसी लत लगी कि उसने अपने 12 साल के चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को जमीन में गाड़ दिया।

इतना ही नहीं, असम में बैठे चचेरे भाई के अंकल को फेक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगता रहा। सोमवार सुबह लाडनूं पुलिस ने आरोपी नाबलिग को डिटेन कर उसकी निशानदेही पर गांव के तालाब किनारे जमीन में गड़ी लाश बरामद कर ली। फिलहाल लाडनूं CHC पर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। Pubg

दरअसल, 8 दिसंबर को धुड़ीला गांव का प्रवीण शर्मा (12) अपनी मम्मी का मोबाइल लेकर घर से गायब हो गया था। प्रवीण के चाचा नरेश पुत्र पन्नालाल शर्मा ने अगले दिन पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि प्रवीण को पबजी और फ्री फायर खेलने की आदत थी। इस पर पुलिस ने सायबर तकनीक से प्रवीण की तलाश शुरू कर दी।

वहीं, इस बीच असम में बैठे प्रवीण के अंकल को एक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आया कि प्रवीण उसके पास दिल्ली में आ गया है। अगर उसे ज़िंदा चाहते हो तो 5 लाख रुपए का इंतजाम कर लो। परिजनों ने तुरंत ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी। Pubg-free fire: पबजी-फ्री फायर

जांच-पड़ताल में IP लोकेशन धुड़ीला गांव में मिली

पुलिस ने सायबर तकनीक से जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से फिरौती मांगी जा रही थी, उसका IP एड्रेस मासूम के साथ गायब हुए मोबाइल का था। लोकेशन उसके गांव की ही आ रही थी। मोबाइल में इंटरनेट दूसरे मोबाइल के हॉटस्पॉट से चलाया जा रहा था। मामले की गहराई से जांच की तो मासूम के नाबालिग चचेरे भाई पर शक हुआ। चचेरे भाई से पूछताछ की उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। pubg-free fire पबजी-फ्री फायर

बुधवार का राशिफल, भविष्यफल 15 दिसंबर 2021

मासूम को मार में गाड़ दिया

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो मोबाइल में पबजी, फ्री फायर और तीन पत्ती जैसे गेम खेलता है। इनमें लगातार हुई हार से उस पर कर्ज चढ़ गया था। उसे कुछ अन्य लत भी हैं। रुपए की सख्त जरुरत थी। मृतक भी उसके साथ मोबाइल गेम खेलता था। इसके चलते उसने गांव के तालाब किनारे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसका मोबाइल अपने कब्जे में लिया। लाश नाले में गिराकर ऊपर मिट्टी गिरा दी। Pubg-free fire: पबजी-फ्री फायर

इसके बाद आरोपी नाबालिग ने मासूम के मोबाइल से सिम निकालकर फेंक दी। फिर इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाई। दूसरे मोबाइल नेटवर्क से हॉटस्पॉट कनेक्ट कर असम में रहने वाले अंकल को फेक इंस्टाग्राम से मैसेज कर फिरौती मांगी।

Pubg-free fire

ऑनलाइन गेम्स में इस तरह वसूलते हैं रुपए, Pubg-free fire: पबजी-फ्री फायर

बता दें कि पबजी, फ्री फायर जैसे ऑनलाइन गेम के अपने वॉलेट होते हैं। जिन्हें पेटीएम और कार्ड की मदद से रीचार्ज किया जाता है। वॉलेज में मौजूद पैसों की मदद से गेम में अलग-अलग लेवल खोले जाते हैं।

इसके साथ आपके कैरेक्टर के लिए कपड़े और बंदूकों की स्किन तक खरीदी जाती है। जिनकी कीमत कई बार हजारों रुपए में होती है। इसी तरह ऑनलाइन तीन पत्ती खेलने के लिए भी एप में पैसे डालने पड़ते हैं। आरोपी भी इसी तरह ऑनलाइन गेम में पैसे गंवा रहा था। इसके लिए उसने अपने आसपास के लोगों और दुकानदारों से पैसे उधार ले रखे थे।

The news day

Pubg-free fire: पबजी-फ्री फायर की उधारी चुकाने के लिए चचेरे भाई को मौत के घाट, pubg के कारण चचेरे भाई की हत्या। उधारी के पैसे थे चुकाने।

Crime: Minor murdered younger brother after losing money in online games, minor accused arrested

Nagaur (Rajasthan). A minor addicted to online games Free Fire Pubg Dragon Squad and Teen Patti killed his own younger cousin and buried his dead body in the ground.

After this, by creating a fake ID of Instagram, he sent a message to the uncle of the deceased child and asked for a ransom of five lakh rupees. After disclosing the matter, the Ladnun police station arrested the minor accused of murder and recovered the body of the minor on his death.

Nagaur SP Abhijeet Singh said that on December 9, a resident of Ladnun police station area complained that his 12-year-old nephew had left the house on the morning of December 8 with his mother’s phone, but still did not reach home. Despite a lot of searching, he could not be found.

After registering a case, the search for the child was started. The SP said that on the second day of the incident, the uncle of the missing boy living in Assam got a message on Instagram asking for a ransom of 5 lakhs. On informing the police, SHO Rajendra Singh asked the boy’s uncle to keep the ransom demander busy.

At the same time, when the team found out the IP location from the cyber technology of Instagram ID, it turned out to be the village of the kidnapped child.

Due to the ID of the social media Instagram being generated at the time of the incident and the IP location of the kidnapped child’s village, the name of the child of the family came to the fore in the investigation of kidnapping and demanding ransom. When he was detained and interrogated psychologically, the whole matter came to light.

During interrogation, the minor told that he and his cousin used to play online games Free Fire PubG Dragon Square and Teen Patti. Online payment in this game had to be given in the form of tokens. He had gone to the farm with his 12-year-old brother on the day of the incident. In a fight over online payment, he strangled her to death, then threw her in a ditch and threw soil on her.

When he needed recharge to invest money in online games, he made a plan to demand ransom and demanded a ransom of 5 lakhs from his uncle by creating a fake ID.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button